Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST Fraud in Kanpur: तंबाकू कारोबारी के घर इंटेलीजेंस का छापा, 18 करोड़ की कर चोरी के आरोप में गिरफ्तार गिरफ्तार

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 02 Oct 2021 07:36 PM (IST)

    GST Fraud in Kanpur महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम कानपुर के दो बड़े कारोबारियों पर पिछले दो माह में छापे मार चुकी है। इनके पास से अधिकारियों को कई सौ करोड़ रुपये की कर अपवंचना मिली है। अब महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने तंबाकू कारोबार निशाना साधा है।

    Hero Image
    जीएसटी कर चोरी की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

    कानपुर, जेएनएन। GST Fruad in Kanpur दो पान मसाला कारोबारियों के बाद महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने इस बार तंबाकू कारोबारी के यहां छाप मार कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके कारोबार में अब तक की जांच में अधिकारियों को 18 करोड़ रुपये की कर अपवंचना मिल चुकी है। इसके अलावा 1.23 करोड़ रुपये की नकदी भी उनके घर से मिली है। अधिकारियों ने तंबाकू बनाने वाली कंपनी के मालिक को 13 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम कानपुर के दो बड़े कारोबारियों पर पिछले दो माह में छापे मार चुकी है। इनके पास से अधिकारियों को कई सौ करोड़ रुपये की कर अपवंचना मिली है। अब महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने तंबाकू कारोबार निशाना साधा है। शुक्रवार दोपहर प्रधान एडीजी महानिदेशक आलोक चोपड़ा के निर्देश पर संयुक्त निदेशक मानसी त्रिवेदी, विवेचनाधिकारी बृजेश त्रिपाठी, वरिष्ठ विवेचनाधिकारी राहुल शर्मा उनके साथियों ने यह कार्रवाई की है।

    शुक्रवार की जांच में ही निकल आया कि कंपनी ने 18 करोड़ रुपये से अधिक की कर अपवंचना की है। इसके अलावा टीम को उनके घर से 1.23 करोड़ रुपये की नकदी भी मिली। इस पर गीता नगर निवासी कंपनी के मालिक  को लेकर टीम रिमांड मजिस्ट्रेट के यहां पहुंची और उन्हें अदालत में पेश किया। अधिकारियों के मुताबिक जांच अभी चल रही है और कर अपवंचना की राशि 18 करोड़ रुपये से बढ़कर 35 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। लखनऊ के निर्देश पर क्षेत्रीय यूनिट यह कार्रवाई कर रही है। इसमें विभाग के अभियोजन अधिकारी अधिवक्ता अंबरीश टंडन हैं। इससे पहले कानपुर के ही दो बड़े पान मसाला कारोबारियों के यहां कानपुर में छापे मारे गए थे। एक मामले में तो उसके बाद आयकर विभाग ने भी छापा मारा था।