Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ..तो गोस्वामी तुलसीदास हो जाएंगे जीटीडी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 30 Oct 2017 01:27 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, कानपुर दक्षिण : नई पीढ़ी को अंग्रेजी भाषा आकर्षित करती है। यही वजह है कि

    ..तो गोस्वामी तुलसीदास हो जाएंगे जीटीडी

    जागरण संवाददाता, कानपुर दक्षिण : नई पीढ़ी को अंग्रेजी भाषा आकर्षित करती है। यही वजह है कि बच्चे और युवा मातृभाषा (¨हदी) के प्रति मन में हीनभावना रखकर दिन प्रतिदिन इससे दूर होते जा रहे हैं। अब तो नई पीढ़ी के लोग अपने से बड़ों के पैर छूने में भी कतराने लगे हैं। ये बातें उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहीं। वह रविवार को दुर्गाप्रसाद विद्या निकेतन गुजैनी में आयोजित 38वें दुर्गाप्रसाद शिखर ¨हदी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा ले रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि अंग्रेजी के बढ़ते प्रचलन के बीच भारतीय संस्कृति और संस्कारों को सहेजे रखना बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब नई पीढ़ी के लोग गोस्वामी तुलसीदास को जीटीडी के नाम से जानेंगे। ¨हदी संस्कारों की भाषा है। मातृभाषा के प्रति हमारे हृदय में सम्मान होना चाहिए। ¨हदी को संस्कृत से शब्द मिलते हैं। ¨हदी अंग्रेजी से भी शब्द लेती है, लेकिन व्यावहारिक रूप से नहीं।

    विशिष्ट अतिथि दैनिक जागरण के कार्यकारी संपादक संदीप गुप्त ने कहा कि मोबाइल फोन और सोशल मीडिया बच्चों के मन को भटका रहा है। जैसे पहले के समय में कार्टून देखने पर बंदिश होती थी उसी तरह मोबाइल और सोशल मीडिया के लिए भी होनी चाहिए। अभिभावकों को चाहिए कि मातृभाषा को बढ़ावा देने के लिए घर पर बच्चों से ¨हदी में ही बात करें। इससे पूर्व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने वर्ष 2017 में इंटरमीडिएट में ¨हदी विषय में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं, ¨हदी के क्षेत्र में कार्य करने वाले शिक्षक, साहित्यकार, ¨हदी सेवियों को सम्मानित किया। इस दौरान समारोह के आयोजक केए दुबे पद्मेश, इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष एसके पालीवाल, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ दुबे, सचिव सौमित्र दुबे, प्रधानाचार्य शैलजा त्रिपाठी, समन्वयक एकता व अपर्णा दुबे मौजूद रहीं।

    ------------------------

    इनका हुआ सम्मान...

    - सुधा चतुर्वेदी-प्राचार्य जुहारी देवी इंटर कालेज

    - प्रणव शर्मा (शास्त्री)-शिक्षक पीलीभीत

    - मंजू ¨सह-कवियत्री व लेखिका

    - शिवशंकर अवस्थी- आथर्स गिल्ड आफ इंडिया के महामंत्री

    - पंकज त्रिपाठी-टीवी जर्नलिस्ट

    - विकास मिश्र-शिक्षक एवं साहित्यकार

    -पुष्पा तिवारी-¨हदी विभागाध्यक्ष जयपुरिया स्कूल

    - अमर ¨सह-कवि, अभिनेता व सेवानिवृत प्राध्यापक

    - युवराज ¨सह- क्रिकेटर अंडर 19 टीम इंडिया

    - विनोद मिश्र-समाजसेवी

    ---------------------

    सम्मानित हुए छात्र-छात्राएं

    - ज्योति ¨सह केआर एजूकेशन सेंटर

    -प्रखर प्रताप ¨सह - पूर्णचंद्र विद्या निकेतन

    - मोहक श्रीवास्तव- ¨चटल्स स्कूल

    - प्रांची ¨सह सेंगर-शिवाजी इंटर कालेज

    - कंचन ¨सह-एचएएल विद्यालय

    - आंचल राठौर - पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय

    - अंजली यादव- कान्य कुब्ज पब्लिक स्कूल

    - जतिन सचान- दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन

    - सेजल मिश्र - सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल।

    comedy show banner
    comedy show banner