Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    #Good News: Google Map बताएगा कानपुर में कहां है टॉयलेट, नगर निगम की सराहनीय पहल

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Wed, 03 Mar 2021 11:50 AM (IST)

    अपने मोबाइल फोन पर एक क्लिक करने पर गूगल कानपुर शहर में सार्वजनिक शौचालयों की जानकारी देगा। कानपुर नगर निगम ने शहर के टॉयलेट को गूगल मैप से जोड़ दिया है जिससे लोगों का काफी सुविधा मिलेगी ।

    Hero Image
    कानपुर शहर में टॉयलेट ढूंढने में परेशानी नहीं होगी।

    कानपुर, जेएनएन। शहर में बाहर से आने वाले व्यापारी हों या फिर गैर प्रांत के लोग सड़क पर चलते-चलते अक्सर सबसे ज्यादा समस्या टॉयलेट ढूंढने में होती हैं लेकिन, अब इस समस्या का समाधान गूगल देगा। हर सवाल का जवाब देने वाला गूगल अब कानपुर में टॉयलट की भी जानकारी उपलब्ध कराएगा। कानपुर नगर निगम की पहल से सभी सार्वजनिक टॉयलेट को गूगल मैप से जोड़ा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर नगर निगम शहरवासियों की सुविधा के लिए लगातार कोई ना कोई पहल शुरू कर रहा है। इस कड़ी में अब शहर के शौचालयों को गूगल से जोड़ा गया है। लोगों को अब किसी से पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी और गूगल लोकेशन बता देगा। जोनल स्वास्थ्य अधिकारी ओमनारायण राठौर ने बताया कि गूगल से शौचालयों को जोड़े जाने की जानकारी के लिए अधिकतर शौचालयों के बाहर साइन बोर्ड लगा दिया गया है। इससे लोग गूगल से शौचालय को सर्च कर सकेंगे।

    उन्होंने बताया कि अभी कई शौचालयों में कॉपी या किसी पेज में शौचालय की व्यवस्था का फीडबैक लिया जा रहा है, लेकिन जल्द ही इस व्यवस्था में परिवर्तन किया जा रहा है। इसमें कई जगह फीड बैक मशीन लगा दी गई हैं, लेकिन अभी भी कई जगह सिर्फ मैन्यूअल ही काम हो रहा है।

    ऐसे करें ऑपरेट

    गूगल मैप ऑन करने के बाद सर्च बाक्स में यूरिनल कानपुर लिखकर सर्च करना होगा। इसके बाद आपके आसपास के शौचालयों की पूरी सूची आ जाएगी। इसके बाद मैप के जरिये आप शौचालयों तक पहुंच सकते हैं।

    इन शौचालयों को गूगल मैप से जोड़ा

    बर्रा सचान चौराहा, किदवई नगर, गोविंदनगर, कोपरगंज, केडीए,नवाबगंज, लाजपत नगर, रामकृष्ण नगर, सिविल लाइंस, नौबस्ता, शक्ति मार्केट फजलगंज, चेन फैक्ट्री चौराहा, कालपी रोड, जनरलगंज, किदवई नगर बाईपास, जीटी रोड, मरियमपुर, एक्सप्रेस रोड, रानीघाट, मोतीझील, गुरूदेव पैलसे, विष्णुपुरी समेत अन्य जगहों के शौचालयों के पते गूगल पर मिल जाएंगे।