Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुरवासियों के लिए खुशखबरी, हर 14 से 16 मिनट में सेंट्रल पर मिलेगी मेट्रो ट्रेन; पढ़ें कितना होगा किराया

    Updated: Thu, 22 May 2025 03:58 PM (IST)

    कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन पर हर 14-16 मिनट में मेट्रो ट्रेन उपलब्ध होगी। भूमिगत रूट पर ट्रेनों के संचालन की तैयारी चल रही है। IIT से मोतीझील तक यात्रियों को ले जाया जा रहा है और 31 मई से आम यात्रियों के लिए सेवा शुरू करने की तैयारी है। टिकट सिस्टम में स्टेशन और दरें अपडेट कर दी गई हैं।

    Hero Image
    हर 14 से 16 मिनट में कानपुर सेंट्रल पर मिलेंगी मेट्रो ट्रेन

    जागरण संवाददाता, कानपुर। शहर के सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशन बनने जा रहे कानपुर सेंट्रल में हर 14 से 16 मिनट में ट्रेन मिलेगी। इसकी टाइमिंग सेट करने के लिए मेट्रो ने अपनी ट्रेनों को उसी तरह भूमिगत रूट पर चलाना शुरू कर दिया है जिस तरह इन्हें भविष्य में चलाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक यह संचालन हो रहा है। इसमें आइआइटी से मोतीझील के बीच यात्रियों को ले जाया जा रहा है, उस बाद के रूट पर खाली ट्रेन चलती है। आइआइटी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारियां 24 अप्रैल से थीं लेकिन अंतिम मौके पर पहलगाम हमले की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था।

    अब फिर से 30 मई की तारीख प्रस्तावित की गई है। इसे देखते हुए मेट्रो ने फिर से अपनी टाइमिंग सेट करने के लिए ट्रेनों को उसी तरह चलाना शुरू कर दिया है जिस तरह उसे 30 तारीख को भूमिगत रूट के उद्घाटन के बाद चलाना है। हालांकि यात्रियों के लिए ट्रेन 31 मई से चालू होगी।

    मेट्रो ट्रेनों का आइआइटी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक पहुंचने का जो समय निकल रहा है वह 27 मिनट का आ रहा है। इसमें कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हर 14 से 16 मिनट में ट्रेन पहुंच रही हैं। ट्रांसपोर्ट नगर तक सुरंग की खोदाई पूरी होने उसके बाद क्रासबार तक जब ट्रेन चलना शुरू होंगी तो यह समय सात से आठ मिनट का हो जाएगा। इससे यात्रियों को और जल्दी ट्रेनें वहां से मिल सकेंगी।

    दूसरी ओर एलीवेटेड स्टेशन पर हर छह से सात मिनट में ट्रेनें मिल रही हैं। सुबह छह बजे आइआइटी से चलने वाली पहली ट्रेन के यात्रियों को मोतीझील पर उतार कर खाली ट्रेन को कानपुर सेंट्रल भेज दिया जाता है। इसमें जितनी विषम नंबर वाली ट्रेन हैं, वे भूमिगत रूट पर जाती हैं और सम संख्या वाली ट्रेन मोतीझील तक।

    मेट्रो अभी अपने समय को और सुधार रहा है ताकि भूमिगत रूट से जल्दी से जल्दी ट्रेन बाहर आ जाए क्योंकि भूमिगत रूट पर चलने वाली ट्रेनों का असर एलीवेटेड पर भी पड़ेगा।

    टिकट सिस्टम में स्टेशन और रेट फीड किए

    मेट्रो ने अपने टिकट सिस्टम में आइआइटी से सेंट्रल स्टेशन तक के सभी स्टेशन के नाम और टिकट की कीमत को फीड कर दिया है। हालांकि जब तक उद्घाटन नहीं हो जाता तब तक यात्रियों को सिर्फ मोतीझील तक का ही टिकट दिया जाएगा। मेट्रो उद्घाटन के अगले दिन से आम यात्रियों के लिए ट्रेन सुविधा शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

    मेट्रो टिकट की कीमत

    • 01 स्टेशन तक यात्रा 10 रुपये।
    • 02 स्टेशन तक यात्रा 15 रुपये।
    • 03 से 06 स्टेशन तक यात्रा 20 रुपये।
    • 07 से 10 स्टेशन तक यात्रा 30 रुपये।
    • 11 से 14 स्टेशन तक यात्रा 40 रुपये।