कानपुरवासियों के लिए खुशखबरी, हर 14 से 16 मिनट में सेंट्रल पर मिलेगी मेट्रो ट्रेन; पढ़ें कितना होगा किराया
कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन पर हर 14-16 मिनट में मेट्रो ट्रेन उपलब्ध होगी। भूमिगत रूट पर ट्रेनों के संचालन की तैयारी चल रही है। IIT से मोतीझील तक यात्रियों को ले जाया जा रहा है और 31 मई से आम यात्रियों के लिए सेवा शुरू करने की तैयारी है। टिकट सिस्टम में स्टेशन और दरें अपडेट कर दी गई हैं।

जागरण संवाददाता, कानपुर। शहर के सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशन बनने जा रहे कानपुर सेंट्रल में हर 14 से 16 मिनट में ट्रेन मिलेगी। इसकी टाइमिंग सेट करने के लिए मेट्रो ने अपनी ट्रेनों को उसी तरह भूमिगत रूट पर चलाना शुरू कर दिया है जिस तरह इन्हें भविष्य में चलाया जाएगा।
टिकट सिस्टम में स्टेशन और रेट फीड किए
मेट्रो टिकट की कीमत
-
01 स्टेशन तक यात्रा 10 रुपये। -
02 स्टेशन तक यात्रा 15 रुपये। -
03 से 06 स्टेशन तक यात्रा 20 रुपये। -
07 से 10 स्टेशन तक यात्रा 30 रुपये। -
11 से 14 स्टेशन तक यात्रा 40 रुपये।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।