Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lockdown-2.0: गोयनका फैमिली के घर में चार पीढ़ियां, बच्चों के साथ फिर से जी रहे बचपन

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Tue, 21 Apr 2020 06:36 PM (IST)

    गोल्डी मसाले ग्रुप के डायरेक्टर सोम प्रकाश गोयनका ने लॉकडाउन में बिता रहे पलों को साझा किया।

    Lockdown-2.0: गोयनका फैमिली के घर में चार पीढ़ियां, बच्चों के साथ फिर से जी रहे बचपन

    कानपुर, [inext]। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन में शहर की कई बड़ी हस्तियां भी परिवार के साथ घर में समय बिता रही हैं, इनमें से एक हस्ती है गोयनका फैमिली...। देश-दुनिया में ब्रांड बन चुका गोल्डी मसाले ग्रुप के डायरेक्टर सोम प्रकाश गोयनका भी इन दिनों घर में परिवार के साथ हैं और बच्चों के साथ फिर से बचपन जी रहे हैं। आइए, जानते हैं उन्हीं की जुबानी घर में रहने वाली चार पीढ़ियों के साथ लॉकडाउन में उनका समय कैसे कट रहा है और उनके छोटे बेटे सुदीप गोयनका क्या कह रहे हैं...।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर कभी नहीं दे पाया इतना समय

    शहर की जानीमानी हस्ती गोल्डी मसाले ग्रुप के डायरेक्टर सोम प्रकाश गोयनका कहते हैं कि कोरोनावायरस के कारण 27 दिन से पूरे देश में लॉकडाउन का पालन हो रहा है। वह भी घर में रहकर लॉकडाउन का समय बिता रहे हैं, इसमें उन्हें पौत्रों के साथ बचपन जीने का मौका फिर से मिल गया है। वह कहते हैं सामान्य दिनों में अभी तक बिजनेस की व्यस्तता के करण परिवार में इतना समय कभी नहीं दे पाया। लॉकडाउन में जीवन काफी बदल गया है और घर से बिजनेस चलाने के साथ परिवार के लोगों के बीच समय बिताने का अच्छा मौका मिला है। इस तरह पहले कभी घर में परिवार के सभी लोगों के साथ समय बिताने का मौका नहीं आया।

    परिवार के साथ बैठकर टीवी पर देखते रामायण

    वह बताते हैं कि हमारी चार पीढ़ियाें के परिवार के सभी सदस्य एक घर में ही रह रहे हैं, जिससे बहुत अच्छा लग रहा है। लॉकडाउन में परिवार के सभी सदस्यों बड़े और बच्चे सभी साथ मिलकर लंच और डिनर करते हैं, यह समय काफी सुखद अहसास कराता है। रोजाना एक नई रेसिपी बनाते हैं और फिर साथ मिलकर सीाी उसका स्वाद लेते हैं। घर के सभी लोग साथ मिलकर गेम भी खेलते है और हंसी ठिठोली भी खूब होती है। बच्चों के साथ गेम खेलकर बचपन के दिन याद आ जाते हैं। वह कहते हैं कि घर पर रहकर वह सुबह-शाम बच्चों के साथ बैठकर टीवी पर रामायण भी देख रहे हैं और उनको भगवान श्रीराम के बारे में बताते भी जाते हैं। बच्चों को अपने परिवार के रीति-रिवाजों से भी परिचित करा रहा हूं।

    घर से चला रहे बिजनेस

    गोल्डी मसाले ग्रुप के डायरेक्टर सोमनाथ गोयनका के छोटे बेटे सुदीप गोयनका कहते हैं कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन बेहद जरूरी है और वह भी इसका पालन कर रहे हैं। लॉकडाउन के कारण घर पर ही रहकर पूरा बिजनेस चला रहे हैं। घर पर आफिस बना लिया है और कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी डीलर्स व स्टाफ का उत्साह बढ़ाते रहते हैं। परिवार के साथ समय बिताना काफी अच्छा लग रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner