सोना-चांदी, रिफाइंड और लोहा दिखाने लगा गर्मी, यहां देखें दस दिनों में कितना आया कीमतों में उछाल
रूस-यूक्रेन युद्ध की आड़ लेकर लगातार कीमतों का बढ़ना जारी है और कारोबारी उपभोक्ताओं की जेब काटने लगे हैं। राइस ब्रान रिफाइंड का भाव गिरा लेकिन सोयाबीन रिफाइंड की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। सोना और चांदी के दाम भी तेजी से बढ़े हैं।

कानपुर, जागरण संवाददाता। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध क्या छिड़ा, इसकी आड़ लेकर भारत में भी ग्राहकों के सिर पर महंगाई का बम फोड़ा जा रहा है। खाद्य वस्तुओं की कीमतें तेजी से बढ़ाई जाने लगी हैं। सबसे ज्यादा असर सोयाबीन रिफाइंड पर पड़ा है। दो प्रमुख कंपनियों ने अचानक अपना अधिकतम फुटकर मूल्य (एमआरपी) बढ़ा दिया है। एक कंपनी ने तो एमआरपी में 35 रुपये तक बढ़ोत्तरी कर दी है। वहीं, पहले एमआरपी से काफी नीचे भाव पर जो माल फुटकर दुकानदार को दिया जाता था, वह अब एमआरपी के करीब ही उसे बेचा जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं की जेब कट रही है और मजबूरी में महंगी वस्तुएं खरीदनी पड़ रही हैं। यह हाल तब है जबकि राइस ब्रान रिफाइंड की कीमतें 30 रुपये तक गिर चुकी हैं। वहीं, सूरजमुखी रिफाइंड के दाम स्थिर बने हुए हैं।
रिफाइंड में लगी आग
पहले : -15 दिन पहले 155 रुपये में सोयाबीन रिफाइंड देने वाली कंपनी ने एमआरपी 190 रुपये तय कर दी। -155 रुपये एमआरपी वाला रिफाइंड फुटकर दुकानदार को 142 में मिलता था और 145 से 150 में बिक रहा था।
अब : -190 रुपये एमआरपी वाला रिफाइंड अब फुटकर दुकानदार को 164 रुपये में मिल रहा और 170 से 175 में बिक रहा है।
पहले : -165 रुपये एमआरपी में रिफाइंड देने वाली कंपनी पहले 142 रुपये में फुटकर दुकानदार को पाउच देती थी। -पहले इसे 148 रुपये, दो मार्च को 160 रुपये कर दिया गया। अब एमआरपी 170 कर 166 रुपये में दिया जा रहा है।
अब : -15 दिन पहले यह 145 रुपये में उपभोक्ता को मिल रहा था। अब यह 170 रुपये में ही ग्राहकों को बेचा जा रहा है।
राइस ब्रान रिफाइंड की कीमतें गिरीं
एमआरपी- फुटकर दुकानदार को- ग्राहक
215 (पहले)- 195- 200
190- 180- 185
नोट : सूरजमुखी रिफाइंड फुटकर दुकान में पहले भी 180 रुपये में बिक रहा था और अब भी 180 रुपये किलो बिक रहा है।
कीमतें गिरनी थीं लेकिन बढ़ रहे गेहूं के भाव : गेहूं की नई फसल आने वाली है। इस मौके पर थोक कारोबारी पिछले वर्ष का माल निकालने लगते हैं क्योंकि नई फसल आते ही कीमतें बहुत तेजी से गिरती हैं। इसलिए होली से पहले ही कीमतें गिरनी शुरू हो जाती हैं लेकिन इस बार रोज कीमतें बढ़ रही हैं। - ज्ञानेश मिश्रा, प्रधान सचिव, कानपुर गल्ला आढ़तिया संघ।
गेहूं के भाव प्रति क्विंटल
दिन- भाव
15 दिन पहले- 1,950
10 दिन पहले- 2,000
04 मार्च- 2,100
05 मार्च- 2,150
सोना, चांदी भी पीछे नहीं
तारीख- सोना- चांदी
23 फरवरी- 51,000- 66,200
24 फरवरी- 52,100- 67,800
05 मार्च- 52,800- 69,100
(नोट : सोने के भाव प्रति 10 ग्राम के आधार पर और चांदी के भाव प्रति किलो के हैं।)
रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से कच्चे तेल की कीमतें दुनिया में बढ़ रही हैं। इसका असर सोने और चांदी की कीमतों पर पड़ रहा है। - रामकिशोर मिश्रा, सचिव, यूपी सराफा एसोसिएशन।
लोहे में 20 फीसद तक की तेजी (प्रति किलो)
वस्तु- 10 दिन पहले- अब
एंगल- 62- 75
सरिया- 63- 75
पाइप- 67- 79
-कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। जिन कीमतों पर आर्डर लिए गए थे, उन पर पीछे से माल ही नहीं मिल रहा है। इससे काम ठप हुआ जा रहा है। - महेश सोनी, महामंत्री, आयरन एंड स्टील ट्रेडर्स एसोसिएशन।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।