Gold Price Kanpur : सोना ने लगाई लंबी छलांग, 1.4 लाख रुपये प्रति किलो हुआ महंगा, क्या है इसकी वजह
सोना का भाव अचानक तेजी से बढ़ा है हालांकि पहले दिन के बाद दूसरे दिन वृद्धि की रफ्तार कम रही। कारोबारियों ने अभी और वृद्धि होने और भार सीधे ग्राहकों पर ही पड़ने की बात कही है ।

कानपुर, जागरण संवाददाता। पांच प्रतिशत कस्टम ड्यूटी बढ़ने की वजह से सोने की कीमतों में भी तेजी आई है। हालांकि पहले दिन तेज उछाल के बाद दूसरे दिन दो जुलाई को इसकी बढ़त की रफ्तार कम हुई है। कीमतें चाहे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर हों या खुले बाजार में दोनों ही जगह प्रभाव नजर आने लगा है। एमसीएक्स पर जहां 1.4 लाख रुपये प्रति किलो तक की वृद्धि हुई है, वही खुले बाजार में यह कीमतें 80,000 रुपये प्रति किलो तक बढ़ी हैं। दूसरे दिन भी कीमतों में वृद्धि हुई, लेकिन मांग कम होने से इसकी रफ्तार धीमी हो गई।
कारोबारियों की राय
कस्टम ड्यूटी बढ़ने की वजह से सोने की कीमतों में भी वृद्धि हो रही है। इसका अंतिम भार तो ग्राहक के ऊपर ही पड़ेगा। इसमें अभी और वृद्धि हो सकती है। - रामकिशोर मिश्रा, सचिव, यूपी सराफा एसोसिएशन।
कस्टम ड्यूटी बढ़ने से सोने में तस्करी बढ़ने की आशंका है। इस पर केंद्र सरकार को ध्यान देना चाहिए। इसलिए सोने के ऊपर कम से कम कस्टम ड्यूटी होनी चाहिए। - पंकज अरोड़ा, अध्यक्ष आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन।
ईमानदार कारोबारी के सामने सबसे बड़ी समस्या कीमतों की होगी। तस्करी की वजह से आम कारोबारी उन कीमतों पर भी ईमानदारी से नहीं बेच सकेगा, जिस पर उसने सोना खरीदा है। - पुष्पेंद्र जायसवाल, नगर अध्यक्ष अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद।
एमसीएक्स में सोने का भाव (10 ग्राम के हिसाब से)
तिथि 22 कैरेट 24 कैरेट
29 जून 46,750 51,000
30 जून 46,650 50,890
01 जुलाई 47,850 52,200
02 जुलाई 47,932 52,290
खुले बाजार में सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम के हिसाब से)
तिथि- भाव
29 जून 52,200
30 जून 52,100
01 जुलाई 52,800
02 जुलाई 52,900

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।