Gold Price Today Kanpur: नवरात्र के ठीक पहले सोना-चांदी के दामों में बड़ी उछाल, इजरायल-हमास युद्ध बना वजह
Gold Price Today Kanpur नवरात्र के एक दिन पहले सोना और चांदी के दामों में बड़ी उछाल देखने को मिली है। सोने के भाव में 1250 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी में 1200 रुपये प्रति किलो की तेजी रही। पिछले आठ कारोबारी दिवस की बात करें तो सोना 3100 रुपये और चांदी 4200 रुपये बढ़ चुकी है। इजराइल-हमास युद्ध के साथ ही सोने का भाव बढ़ने लगा था।

जागरण संवाददाता, कानपुर। नवरात्र के एक दिन पहले सोना और चांदी के दामों में बड़ी उछाल देखने को मिली है। सोने के भाव में 1,250 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी में 1,200 रुपये प्रति किलो की तेजी रही।
पिछले आठ कारोबारी दिवस की बात करें तो सोना 3,100 रुपये और चांदी 4,200 रुपये बढ़ चुकी है। इजराइल-हमास युद्ध के साथ ही सोना और चांदी का भाव बढ़ने लगा था। इसके साथ ही अब त्योहार की मांग के चलते कीमतों में एकदम से उछाल आया है। 13 अक्टूबर को सोने का भाव 59,850 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं चांदी 72 हजार रुपये किलो थी।
इसे भी पढ़ें: माफिया मुख्तार अंसारी और बेटे के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, गाजीपुर और मऊ में 73 लाख की संपत्ति कुर्क
शनिवार को सोना 61,100 रुपये तो चांदी 73,200 रुपये पहुंच गई। यूपी सराफा एसोसिएशन के सचिव रामकिशोर मिश्रा के मुताबिक त्योहार शुरू हो गए हैं और अभी मांग के साथ कीमतें और बढ़ेंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।