Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gold Price In UP: चांदी ने बनाया नया कीर्तिमान 97,300 रुपये किलो, जाने सोने के रेट

    Updated: Thu, 30 May 2024 08:16 AM (IST)

    Gold Price In Kanpur मात्र आठ दिन बाद चांदी ने अपने ही रिकार्ड को तोड़ एक लाख रुपये के आंकड़े के और पास पहुंच गई है। बुधवार को चांदी 97300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। कानपुर के सराफा बाजार में चांदी की इतनी कीमत कभी नहीं रही। पिछले एक वर्ष में चांदी का सबसे कम तीन अक्टूबर 2023 को 69 हजार रुपये प्रति किलो था।

    Hero Image
    चांदी ने बनाया नया कीर्तिमान 97,300 रुपये किलो, जाने सोने के रेट

    जागरण संवाददाता, कानपुर। मात्र आठ दिन बाद चांदी ने अपने ही रिकार्ड को तोड़ एक लाख रुपये के आंकड़े के और पास पहुंच गई है। बुधवार को चांदी 97,300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। कानपुर के सराफा बाजार में चांदी की इतनी कीमत कभी नहीं रही। पिछले एक वर्ष में चांदी का सबसे कम तीन अक्टूबर 2023 को 69 हजार रुपये प्रति किलो था। उस दिन से बीते नौ माह के अंदर ही चांदी के निवेशकों को 28,300 रुपये प्रति किलो का लाभ हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदी की कीमत पिछले कुछ माह से बहुत तेजी से बढ़ रही हैं। 21 मई को ही चांदी ने 95,700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच कर नया रिकार्ड बनाया था। उस दिन सोने का भाव 76,350 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब तक शहर के सराफा बाजार में सर्वाधिक था। पिछले सप्ताह के अंत में चांदी गिरकर 92 हजार पर आ गई थी। वर्ष 2024 की बात करें तो एक जनवरी को चांदी 75,650 रुपये प्रति किलो थी। उस दिन से 21,650 रुपये प्रति किलो चांदी बढ़ चुकी है।

    वहीं सोना 76,350 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 25 मई को 73,800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गया था। अब इसने फिर तेजी पकड़नी शुरू की है और बुधवार को यह 74,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

    यूपी सराफा एसोसिएशन के सचिव राम किशोर मिश्रा के मुताबिक चांदी की रफ्तार लगातार बनी हुई है। मंगलवार को चांदी में 2,150 रुपये और बुधवार को 1,900 रुपये की तेजी आई। एक लाख रुपये से चांदी मात्र 2,700 रुपये दूर है। इन हालात में किसी भी दिन वह एक लाख रुपये प्रति किलो पहुंच सकती है।

    इसे भी पढ़ें: अंतिम चरण की 13 सीटों पर आज शाम थमेगा चुनाव प्रचार, मोदी-योगी के गढ़ पर सभी की निगाहें