एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज के स्थापना दिवस 'लावण्या' वार्षिकोत्सव में गीतों पर थिरके कदम
ोरोना काल के बीच शहर में मांगलिक कार्यो के बाद अब कॉलेजों में भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति दी।

जासं, कानपुर : कोरोना काल के बीच शहर में मांगलिक कार्यो के बाद अब कॉलेजों में भी रंगारंग कार्यक्रमों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज के स्थापना दिवस पर वार्षिकोत्सव 'लावण्या 2020' का आयोजन किया गया। इस दौरान गीत, संगीत और नाटकों का आयोजन हुआ। समारोह में छात्रों की प्रतिभा देखकर शिक्षक और अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर रहे। इस दौरान हिदी विभाग की छात्राओं ने रामवृक्ष बेनीपुरी के रचित नाटक 'आम्रपाली' का मंचन किया। संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने सितार की स्वर लहरी प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया। शिक्षा शास्त्र विभाग की छात्राओं ने महाभारत की थीम पर आधारित डांस ड्रामा पेश किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ.रिपुदमन सिंह, आयकर आयुक्त डॉ. अमरवीर सिंह के अलावा महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष पी.के. मिश्रा, सचिव प्रोबीर कुमार सेन, संयुक्त सचिव शुभ्रो सेन, सदस्य दीपाश्री सेन, प्राचार्या डॉ. निशा अग्रवाल, डॉ. गार्गी यादव, डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. चित्रा सिंह तोमर मौजूद रहीं।
ग्रामीण महिला उद्यमियों के उत्पाद ई-हाट से पहुंचेंगे घर-घर
जासं, कानपुर : ग्रामीण महिला उद्यमियों को उनकी मेहनत के पूरे दाम दिलाने और उनके उत्पादों को सबके सामने लाने के लिए छत्रपति शाहूजी महाराज विवि की ओर से ई-हाट लगाने की तैयारी की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे उत्पाद बनाने वाली महिलाओं का पंजीकरण कराने में भी विवि उनकी मदद करेगा। यह जानकारी मंगलवार को विवि में ग्रामीण उद्यमी महिलाओं के प्रोत्साहन शिविर व महिला कॉमन रूम के उद्घाटन के दौरान कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने दी।
इस मौके पर महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि ऐसी महिलाओं के लिए शहर में महिला बाजार बनाने की योजना है। इसके लिए शासन को पत्र लिखा जा रहा है। कार्यक्रम में 12 कन्याओं को फल, मिठाई व दूध भी वितरित किए गए। इस मौके पर अकादमिक अधिष्ठाता प्रो. संजय स्वर्णकार, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, वित्त नियंत्रक साधना श्रीवास्तव के अलावा प्रो. वर्षा गुप्ता, प्रो. अंशु यादव, प्रो. आशीष श्रीवास्तव, डॉ संदीप सिंह, डॉ. विवेक सिंह सचान व डॉ. राशि अग्रवाल समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुविज्ञ अवस्थी ने किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।