Kanpur News: तुम्हारी मांग में मेरे नाम का सिंदूर.. वरना, शोहदे से परेशान छात्रा ने दे दी जान
Kanpur Crime News कानपुर में आत्महत्या का मामला सामने आया है। एक छात्रा ने शोहदे से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का आरोप था कि युवक उस पर शादी का दबाव बना रहा है। उसे धमकाता है। स्वजनों का कहना है कि इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में एक छात्रा ने शोहदों से परेशान होकर जान दे दी। शोहदा उस पर शादी का दबाव बना रहा था। उसे तंग करता था। सिंदूर की डिब्बी फेंककर कहा था कि तुम्हारी मांग में मेरे नाम का सिंदूर रहेगा। इससे परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या कर दी। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
गोविंद नगर में शोहदे से परेशान होकर इंटर की छात्रा ने देर रात दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजन ने बताया कि घटना से आधे घंटे पहले शोहदा अपने कुछ साथियों के साथ घर के नीचे आया और छत पर सिंदूर की डिब्बी भी फेंकी और मोबाइल पर धमकाते हुए कहा कि तुम्हारी मांग में मेरे नाम का सिंदूर लगेगा नहीं तो तुम्हारे पिता और भाई की जान जायेगी। इसके बाद परेशान होकर छात्रा ने हाथ पर आरोपित का नाम और मोबाइल नंबर लिखकर जान दे दी।
गोविंद नगर के रामआसरे नगर में रहने वाले किशोर कुमार झा घर पर ही किराने की दुकान चलाते हैं। परिवार में पत्नी सोनी, बेटे आशीष,सत्यम और शिवम है। उनकी 18 वर्षीय बेटी खुशी झा इंटर की छात्रा थी इसके साथ ही वह एसएससी की तैयारी भी कर रही थी। बड़े भाई आशीष ने बताया कि हरिजन कालोनी में रहने वाला गुलशन नाम का युवक उनकी बहन को परेशान करते हुए शादी का दबाव बना रहा था। इसे लेकर खुशी ने डेढ़ माह पूर्व स्वजन को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मां सोनी ने गुलशन के घर जाकर उनसे मामले की शिकायत की।
कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीकठाक रहा इसके बाद वह खुशी को फिर से परेशान करने लगा। रात करीब नौ बजे गुलशन अपने कुछ अपने कुछ साथियों के साथ आया और छत पर सिंदूर की डिब्बी फेंकने के बाद खुशी को फोन करके शादी का दबाव बनाया। उसने कहा कि मुझसे शादी करो नहीं तो तुम्हारे पिता और भाई को जान से मार दूंगा। इससे आहत होकर खुशी ने देर रात दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
स्वजन ने बताया कि कल ही खुशी ने पढ़ाई के लिये 1500 रुपये का चश्मा और किताबें खरीदी थीं। घटना की सूचना पर गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। परिजनों ने आरोपित गुलशन के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि स्वजन की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।