Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घाटमपुर में विजय गुप्ता आरएसएस के जिला संघचालक और जिला कार्यवाह बने कुमार गौरव तिवारी

    संघ की नई संरचना में मूसानगर रोड निवासी कुमार गौरव तिवारी को जिला कार्यवाह अनूप को जिला प्रचारक गोपाल को शारीरिक शिक्षण प्रमुख बलराम को जिला बौद्धिक प्रमुख रोहित सविता को जिला व्यवस्था प्रमुख सत्यदेव कोजिला सेवा प्रमुख शिवाकांत को जिला संपर्क प्रमुख

    By Akash DwivediEdited By: Updated: Mon, 07 Dec 2020 12:13 PM (IST)
    Hero Image
    बैठक में घाटमपुर जिले के पदाधिकारियों की घोषणा की गई है।

    कानपुर, जेएनएन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शनिवार को फतेहपुर में बैठक का आयोजन किया गया। इस विभाग कार्यकर्ता योजना बैठक में घाटमपुर जिले के पदाधिकारियों की घोषणा की गई है। इस पर सभी पदाधिकारियों ने खुशी मनाई और दूसरे को बधाई दी। नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी में मोहल्ला आशानगर निवासी विजय गुप्ता को जिला संघचालक एवं कूष्मांडा नगर निवासी ब्रजनन्दन द्विवेदी को सह जिला संघचालक नियुक्त किया गया है। संघ की नई संरचना में मूसानगर रोड निवासी कुमार गौरव तिवारी को जिला कार्यवाह, अनूप को जिला प्रचारक, गोपाल को शारीरिक शिक्षण प्रमुख, बलराम को जिला बौद्धिक प्रमुख, रोहित सविता को जिला व्यवस्था प्रमुख, सत्यदेव कोजिला सेवा प्रमुख, शिवाकांत को जिला संपर्क प्रमुख, अमित को जिला प्रचार प्रमुख नियुक्त किया गया है। इस लोगों ने खुशियां जताई और दूसरे को सम्मान दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में कहा कि सभी पदाधिकारी हमेशा एक दूसरे और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ हिस्सा लेंगे। जो आरएसएस का कार्य भी है कि एक- दूसरे की मदद करना और समाज को सही दिशा में ले जाना। इस दौरान कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।