Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GATE 2023 : 200 रु. फीस बढ़ाई और विदेश में भी परीक्षा की सुविधा, रजिस्ट्रेशन से लेकर प्रेवश पत्र की पूरी डिटेल

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2022 11:26 AM (IST)

    GATE 2023 ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग का आयोजन इस बार आइआइटी कानपुर द्वारा किया जा रहा है। इस बार पंजीकरण फीस में विषयवार बढ़ोत्तरी की ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    आइआइटी कानपुर कर रहा गेट-2023 का आयोजन।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। एमटेक आदि परास्नातक कोर्सों व डाक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार प्रति विषय परीक्षा शुल्क भी 100 से 200 रुपये बढ़ाया गया है। साथ ही विदेश में भी आठ परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेट 2023 में पंजीकरण के अभ्यर्थी सामान्य तरीके से 30 सितंबर तक और विलंब शुल्क के साथ सात अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। 11 नवंबर तक उन्हें पेपर, कैटेगरी, परीक्षा केंद्र आदि परिवर्तन कराने का अवसर मिलेगा। गेट 2023 का आयोजन इस बार आइआइटी कानपुर कर रहा है। बाकी आइआइटी संचालन में सहयोग करेंगे।

    गेट में पिछले वर्ष महिला अभ्यर्थियों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांगों के लिए प्रति पेपर पंजीकरण शुल्क 750 रुपये था लेकिन इस बार इसे 850 रुपये निर्धारित किया गया है। इस तरह से सौ रुपये की वृद्ध् की गई है। 

    इसी तरह सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए पिछले वर्ष प्रति विषय पंजीकरण शुल्क 1500 रुपये था, जो इस बार 1700 रुपये है। यही नहीं, विलंब शुल्क के साथ पिछले वर्ष पंजीकरण शुल्क आरक्षित श्रेणी के लिए 1250 रुपये और सामान्य के लिए 2000 रुपये था। इस बार यह शुल्क क्रमश: 1350 रुपये व 2200 रुपये तय किया गया है।

    आइआइटी प्रशासन के मुताबिक 30 अगस्त से वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। विलंब शुल्क के साथ सात अक्टूबर तक ही पंजीकरण होंगे। इसके बाद 11 नवंबर तक अभ्यर्थी अतिरिक्त शुल्क जमा करके श्रेणी, पेपर, परीक्षा केंद्र बदलवा सकेंगे या नया पेपर जुड़वा सकेंगे।

    तीन जनवरी से प्रवेश पत्र मिलने शुरू होंगे और चार, पांच, 11 व 12 फरवरी को परीक्षा होगी। परीक्षा देश में 219 शहरों व विदेश में ढाका (बांग्लादेश), दुबई (यूएई), काठमांडू (नेपाल), कुआलालंपुर (मलेशिया), माले (मालदीव), पोर्ट लुइस (मारीशस), सिंगापुर (सिंगापुर) व थिम्पू (भूटान) में होगी।