GATE 2022: फार्म में ठीक करा रहे गलतियां, 11 नवंबर तक अतिरिक्त शुल्क के साथ सुधार का मौका
आइआइटी कानपुर की ओर से अभ्यर्थी को फोन करके और ईमेल भेज कर गेट 2022 के फार्म में गलती सुधार का मौका दिया जा रहा है। इसमें विषय जन्मतिथि कैटेगिरी आदि या फोटो लगाने में गलतियां मिली हैं।

कानपुर, जागरण संवाददाता। ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2023 का फार्म सामान्य शुल्क के साथ भरने की अंतिम तिथि शुक्रवार को बीत गई। अब तक हजारों आवेदन आ चुके हैं। इसी के साथ कई अभ्यर्थी फार्म गलत भरने की भी सूचना देकर उसे ठीक करने की मांग कर रहे हैं। किसी ने विषय गलत भरा है तो किसी ने जन्मतिथि, लिंग, कैटेगिरी या परीक्षा केंद्र का शहर। कुछ अभ्यर्थियों ने तो फोटो मानक के अनुसार नहीं लगाई है।
गेट आवेदनों की स्क्रीनिंग में शामिल टीम के एक सदस्य ने बताया फार्म भरने में ज्यादातर उन अभ्यर्थियों को दिक्कत आ रही है, जो साइबर कैफे से फार्म भरवा रहे हैं। जो अभ्यर्थी अपनी तरफ से फार्म भर रहे हैं, वह गेट के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके जानकारी ले रहे हैं।
आइआइटी प्रशासन ने बताया कि फार्म भरने के बाद और शुल्क जमा करने से पहले अभ्यर्थियों की ओर से की गई गलतियों को सुधारने के लिए टीम बनाई गई है। ईमेल पर जानकारी लेकर ठीक किया जा रहा है। सामान्य शुल्क के साथ फार्म जमा करने की अंतिम तिथि बीत गई है, लेकिन अभ्यर्थी विलंब शुल्क के साथ सात अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
11 नवंबर तक अतिरिक्त शुल्क के साथ होगा फार्म सुधार
-आइआइटी प्रशासन के मुताबिक सात अक्टूबर के बाद 11 नवंबर तक आवेदनपत्रों में सुधार कराने के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
-इसमें अभ्यर्थी नाम, जन्मतिथि, परीक्षा शहर, विषय, कैटेगरी, अभिभावक की जानकारी आदि ठीक करा सकते हैं।
-अतिरिक्त विषय चुनने के लिए भी उन्हें 500 रुपये के साथ ही विषय का अतिरिक्त शुल्क जमा करना होगा।
-तीन जनवरी तक प्रवेश पत्र मिलेंगे और चार, पांच, 11 व 12 फरवरी को परीक्षा होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।