गैंगस्टर हरेंद्र मसीह पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी, झांसी में साढ़े छह करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
गैंगस्टर हरेंद्र मसीह की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने उसकी झांसी में करीब साढ़े छह करोड़ रुपये की संपत्ति चिह्नित की है जिसे जब्त किया जाएगा। इसकी फाइल तैयार भी हो गई है केवल अधिकारी की अनुमति का इंतजार है। हरेंद्र मसीह सिविल लाइंस में नजूल की एक करोड़ रुपये की जमीन को कब्जाने के मामले में मुख्य आरोपी है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। सिविल लाइंस में नजूल की एक करोड़ रुपये की जमीन को कब्जाने के मामले के मुख्य आरोपित गैंगस्टर हरेंद्र मसीह की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने उसकी झांसी में करीब साढ़े छह करोड़ रुपये की संपत्ति चिह्नित की है, जिसे जब्त किया जाएगा। इसकी फाइल तैयार भी हो गई है, केवल अधिकारी की अनुमति का इंतजार है। हरेंद्र के खिलाफ झांसी, कानपुर और फतेहपुर में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
सिविल लाइंस स्थित मैरी एंड मैरीमेन स्कूल की एक हजार करोड़ रुपये की कीमत की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर 28 जुलाई 2024 को बवाल हुआ था। लेखपाल की ओर से नजूल की जमीन बताते हुए मुख्य साजिशकर्ता झांसी के हरेंद्र मसीह, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित समेत 13 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने 13 आरोपितों को जेल भेजा था। हालांकि, जांच के दौरान तीन नए नाम भी सामने आए थे। को
तवाली थाना पुलिस ने इसमें मास्टर माइंड हरेंद्र मसीह व अवनीश दीक्षित, उसके साथी राहुल वर्मा, मौरिस एरियल, कमला एरियल, अभिषेक एरियल, अर्पण एरियल, जीतेश झा, संदीप शुक्ला, विक्की चार्ल्स, अली अब्बास, जितेन्द्र शुक्ला, विवेक पांडेय, मनोज यादव, मो. वसीम, अखलाख अहमद के खिलाफ 3200 पेज की कोर्ट में चार्जशीट लगाई थी। आरोपितों को डकैती और गिरोह बनाकर कब्जा करने समेत धाराओं का आरोपित बनाया गया था।
पुलिस के मुताबिक इनमें जितेन्द्र शुक्ला, मो. वसीम और अखलाख अहमद को छोड़ अन्य सभी जेल में हैं। सभी के ऊपर बाद में गैंग्सटर की भी कार्रवाई हुई, जिसकी जांच किदवई नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के पास है। सूत्रों के मुताबिक गैंग्सटर की जांच में हरेंद्र मसीह की झांसी में करीब साढ़े छह करोड़ रुपये की अवैध रूप से बनाई गई संपत्ति चिह्नित हुई है, जिसे अब जब्त करने की कार्रवाई करने की प्रक्रिया की जा रही है। इसमें जमीन और बैंक एफडीआर शामिल हैं।
अवनीश की संपत्ति को लेकर केडीए से मांगी जानकारी
थाना प्रभारी किदवईनगर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हरेंद्र के अलावा प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की संपत्तियों को भी चिह्नित किया जा रहा है। अवनीश का किदवई नगर में घर है, जिसकी कीमत करीब सात करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा भी अवनीश की कई संपत्तियों का पता पुलिस को चला है। केडीए से जानकारी मांगी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।