Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganga Mela Kanpur: गंगा तट पर टूटे दलों के बंधन, एक दूसरे के मिले गले, डीएम और कमिश्नर ने उतारी आरती

    कानपुर गंगा मेला में सरसैया घाट पर कमिश्नर डीएम ने मां गंगा की आरती उतारी। यहां राजनीतिक सांस्कृतिक और स्वयंसेवी संस्थाओं ने अपने-अपने शिविर लगाए। जहां पहुंचकर लोगों ने एक दूसरों को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।

    By Abhishek VermaEdited By: Updated: Wed, 23 Mar 2022 10:12 PM (IST)
    Hero Image
    सरसैयाघाट पर आरती करती डीएम नेहा शर्मा मंडलायुक्त डा.राजशेखर साथ में पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना (दाएं से बाएं)।जागरण

    कानपुर, जागरण संवाददाता। गंगा तट पर बुधवार को दलों के बंधन टूट गए । राजनेता और जनप्रतिनिधि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को भुलाकर एक दूसरे के शिविर में गए और दिल से गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी । यह अवसर था सरसैया घाट में आयोजित गंगा मेला पर्व का । राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि सौहार्द के इस मेले में अन्य धर्म के लोग भी शामिल हुए । अबीर-गुलाल और माथे पर चंदन लगाकर शुभकामनाएं देने का सिलसिला रात तक चलता रहा । सरसैया घाट पर गंगा आरती हुई तो घाट दीपों की रोशनी से जगमगा उठा । राजनीतिज्ञों के साथ पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने भी लोगों को होली पर्व की बधाई दी । 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरसैया घाट पर शाम चार बजे से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया । चेतना चौराहा से सरसैया घाट तक राजनीतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व अन्य संगठनों ने अपने शिविर लगाए । आर्य समाज कानपुर के शिविर में निरंतर हवन चल रहा था तो हिंदू युवा वाहिनी के शिविर में जयश्री राम के नारों का उद्घोष हो रहा था । भोजपुरी समाज के शिविर में भोजपुरी गीत लोगों को शिविर की ओर खींच रहे थे । मंदिरों की सजावट ऐसी थी कि निगाहें हटने का नाम न लें । इस्कान मंदिर की टोली मेला स्थल पर वाद्ययंत्रों के साथ हरे रामा हरे कृष्णा की गीत गाते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर रही थी । इन सबके बीच सरसैया घाट पर हुई आरती ने लोगों को भक्तिमय कर दिया । पुलिस कमिश्नर विजय ङ्क्षसह मीना, मंडलायुक्त डा. राज शेखर, डीएम नेहा शर्मा ने मां गंगा की आरती की । जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया । इसके बाद पुलिस कमिश्नरेट के शिविर में लोगों ने अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें होली की बधाई दी । महापौर प्रमिला पांडेय ने डीएम को गुलाल लगाया । राष्ट्रीय स्वयं संघ, महानगर कांग्रेस कमेटी उत्तर, समाजवादी पार्टी, अपना दल एस, आम आदमी पार्टी समेत अन्य राजनीतिक शिविरों में भी शुभकामनाएं देने लोग पहुंचे । 

    वर्दी पहले मासूमों संग ली सेल्फी 

    पुलिस की वर्दी पहनकर दो बच्चे मेले में पहुंचे तो लोगों के आकर्षण का विषय बन गए । लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली । शरीर पर फिट वर्दी और नेम प्लेट से अपनी पहचान जाहिर कर रहे वंश और रूद्र ने कहा कि देश सेवा करनी है । पिता दिनेश रस्तोगी ने बताया कि बच्चे पुलिस में जाना चाहते है इसलिए उन्हें वर्दी सिलकर दी है ।

      

    इन्होंने दी शुभकामनाएं 

    राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्रीराम, विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई, अरुण पाठक, विधायक नीलिमा कटियार, सुरेंद्र मैथानी, अभिजीत सिंह सांगा, अमिताभ बाजपेयी, सरोज कुरील, मो. हसन रूमी, निवर्तमान विधायक उपेंद्र पासवान, पूर्व मंत्री अनंत कुमार मिश्रा अंटू, शिवकुमार बेरिया, पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने लोगों को होली पर्व की शुभकामनाएं दीं । 

    यह शिविर लगे 

    कानपुर उद्योग व्यापार मंडल, कानपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ, ब्राह्मण जागरूकता समिति, मैं ब्राह्मण हूं महासभा, श्री भट्ट ब्राह्मण परिवार, संगठन भारतीय क्रांति सेना, भोजपुरी समाज, डीएवी कालेज शिक्षक एवं शिक्षत्तेतर कर्मचारी संघ, संघ विचार परिवार, पर्यावरण सुरक्षा संस्थान, आरोग्य धाम, अखिल भारतीय मठ मंदिर समन्वय समिति, सुख सिमरन शक्ति फाउंडेशन आफ इंडिया, महावीर सेना दुर्गा सेना, लाला गोकुल प्रसाद ओमर धर्मशाला, गायत्री परिवार, पहल सामाजिक सेवा संस्थान, क्षत्रिय सभा कानपुर नगर एवं देहात, हिंदू जागरण मंच, हिंदू युवा वाहिनी, नगर निगम, केसरी रक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, श्री केसरवानी वैश्य सभा, अग्रहरि समाज महानगर समेत अन्य संगठनों ने शिविर लगाए ।