्ररामगंगा-काली नदी मैला कर रहीं गंगा का 'दामन'
जागरण संवाददाता, कानपुर : गंगा की निर्मलता और स्वच्छता को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की
जागरण संवाददाता, कानपुर : गंगा की निर्मलता और स्वच्छता को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चिंता लाजमी है। 'पतित पावनी' का 'दर्द' सिर्फ कानपुर में आकर ही नहीं बढ़ता है। इसकी शुरूआत फर्रुखाबाद के टेरा घाट के पास रामगंगा, हरदोई सीमा पर गर्रा नदी और कन्नौज में गुमटिया गांव के पास काली नदी कर रहीं है। इनके मिलन से गंगा का रंग काला होता जा रहा है।
शहर भर की गंदगी और बिना शोधन के सीधे गिरते नाले 'भागीरथी' के आंचल को 'मैला' कर रहे हैं। गंगा बैराज से जाजमऊ तक के करीब पांच किमी. के सफर में गंदगी के चलते गंगाजल में घुलित ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है। हालांकि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व जिला प्रशासन माघ मेले को देखते हुए गंगा की शुचिता बरकरार रखने के लिए प्रयासरत हैं। 16 से अधिक मानीट¨रग सेंटरों में रोजाना घुलित ऑक्सीजन (डीओ), पीएच वैल्यू, रंग की मात्रा की पड़ताल की जा रही है। उसकी रिपोर्ट मुख्यालय और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजी जा रही है। नरौरा से गंगा में पानी छोड़े जाने से स्थिति सामान्य बनी हुई है।
----------------------
15 दिसंबर
स्टेशन रंग पीएच डीओ
बैराज 30 8.12 10.8
शेखपुर 30 7.99 8.6
16 दिसंबर
स्टेशन रंग पीएच डीओ
बैराज 30 8.19 10.3
शेखपुर 30 8.03 9.0
17 दिसंबर
स्टेशन रंग पीएच डीओ
बैराज 30 8.17 10.3
शेखपुर 30 8.08 9.2
18 दिसंबर
स्टेशन रंग पीएच डीओ
बैराज 30 8.20 10.5
शेखपुर 30 8.11 9.6
19 दिसंबर
स्टेशन रंग पीएच डीओ
बैराज 30 8.14 10.0
शेखपुर 30 8.05 9.4
20 दिसंबर
स्टेशन रंग पीएच डीओ
बैराज 30 8.18 10.5
शेखपुर 30 8.05 9.1
21 दिसंबर
स्टेशन रंग पीएच डीओ
बैराज 30 8.14 10.3
शेखपुर 30 8.06 9.3
(रंग की मात्रा हैजन और डीओ की मिलीग्राम प्रति लीटर है।)
(आंकड़े बैराज व शेखपुर मॉनीट¨रग सेंटर के हैं।)
---------------------
तीनों नदियों के मिलन से गंगा काली
फर्रुखाबाद में पांचाल घाट से पहले गंगा का रंग 10 या उससे कम हैजन रहता है। वहीं रामगंगा पुल से पहले रामगंगा नदी का रंग 40 हैजन और फर्रुखाबाद के खुदागंज के पास काली नदी का रंग 40 हैजन के आस-पास आ रहा है। तीनों नदियों के मिलने पर कन्नौज के डाउन स्ट्रीम में गंगा का रंग बढ़कर 30 हैजन पहुंच जाता है। यह स्थित कानपुर से लेकर इलाहाबाद के मुहाने तक रहती है।
15 दिसंबर
स्टेशन रंग पीएच डीओ
रामगंगा 40 8.29 8.6
गंगा 10 8.24 10.8
काली नदी 40 8.41 11.8
19 दिसंबर
स्टेशन रंग पीएच डीओ
रामगंगा 40 8.02 9.6
गंगा 10 से कम 8.27 9.8
काली नदी 40 8.44 12.2
-----------------------
घुलित आक्सीजन : यह चार मिलीग्राम प्रतिलीटर से कम नहीं होनी चाहिए।
पीएच वैल्यू : यह पांच से नौ के बीच होनी चाहिए।
रंग : गंगा के पानी का रंग तीन सौ हैजन तक होना चाहिए।
रामगंगा को गंदा कर रहीं थी सहायक नदियां
रामगंगा नदी उत्तराखंड से आती है। उसमें सहायक नदियां ढेला, कोस खन्नौत, बेहगुल आदि मिलती हैं। पिछले कुछ समय से सहायक नदियों में गंदगी और कारखानों से निकलने वाला दूषित पानी मिल रहा था। जिसकी जांच की गई। वहां की टीम ने प्रदूषण के कारकों को बंद कराया।
---------------------
काली नदी की भेजी जा रही रिपोर्ट
काली नदी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होकर आती है। इसमें वहां के कारखानों और इकाइयों से निकलने वाला दूषित पानी बहाए जाने की आशंका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को काली नदी पानी के रंग की रिपोर्ट भेजी जा रही है।
------------------------
''गंगा में सीधे गिर रहे नालों को रोकना जरूरी है। इसके बिना गंगा का प्रदूषण मुक्त होना मुश्किल है। सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है। - कुलदीप मिश्र, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।