Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टंटबाजी में दांव पर जिंदगी, गंगा बैराज में अनियंत्रित बाइक बीचोबीच बिजली के खंभे से टकराई, मौत

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sun, 06 Jul 2025 01:17 PM (IST)

    स्टंटबाजी करके लोग अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं। गंगा बैराज में स्टंटबाजी करते हुए बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। इसमें युवक की मौत हो गई। नवाबगंज थानाक्षेत्र के गंगा बैराज पर देर रात हादसा हुआ।मृतक मूलरूप से सीतापुर का रहने वाला बताया जा रहा।

    Hero Image
    स्टंटबाजी में अनियंत्रित बाइक बिजली के खंभे से टकराने से युवक की मौत। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। नवाबगंज थानाक्षेत्र के गंगा बैराज पर स्टंटबाजी की घटनाएं थम नहीं रही है। शनिवार रात भी स्टंटबाजी में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचोबीच लगे बिजली के खंभे से जा टकराई, जिसमें बाइक चला रहे मूलरूप से सीतापुर के चंद्रसेनी गडरूवा निवासी मिथुन सिंह की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल भिजवाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाकाई लोगों के मुताबिक हादसे में मृत युवक बारिश के बाद काफी तेज रफ्तार में बाइक दौड़ा रहा था। बाइक में उसके साथ एक और साथी बैठा था। दो तीन बार वह तेज रफ्तार बाइक दौड़ाने के दौरान ही उसने अगला पहिया उठाने की कोशिश की, लेकिन बाइक अनियंत्रित होकर बीचोबीच सड़क पर लगे बिजली के खंभे में जा टकराई। जोरदा टक्कर से बाइक चला युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक में पीछे बैठे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी केशव तिवारी ने बताया कि मृतक के पास मिले आधार से कार्ड से उसकी पहचान हुई है। स्वजन को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    एंबुलेंस में रखते वक्त हाथ से छूटा शव

    हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस की लापरवाही भी वीडियो में कैद हुई। सड़क से उठाकर एंबुलेंस में रखते वक्त पुलिस और एंबुलेंस कर्मचारियों के हाथ से शव छूटकर गिर गया। इसके बाद दोबारा शव को उठाकर एंबुलेंस रखा गया।

    इधर, ट्रक की टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त, सवार बचा

    कल्याणपुर थानाक्षेत्र के बिठूर रोड निवासी आनंद कटियार के मुताबिक दो जुलाई को यूनिवर्सिटी के पास से गुजर रहे थे, तभी ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में वह बाल बाल बच गए, लेकिन उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने ट्रक चालक से विरोध किया तो खुद को उत्तरीपुरा का राजा राठौर बताते हुए धमकाया। इस उन्होंने मुकदमा दर्ज कर कराया है।