Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरों में गणेश उत्सव, ऑनलाइन दर्शन-पूजन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 26 Aug 2020 07:38 AM (IST)

    - वीडियो कॉल से बप्पा की आरती में शामिल हो रहे विदेशों में रह रहे स्वजन - मंदिरों और पंडालों में प्रतीकात्मक आयोजन घरों में एक साथ मिलकर हो रही आराधना - मंदिरों और

    घरों में गणेश उत्सव, ऑनलाइन दर्शन-पूजन

    जागरण संवाददाता, कानपुर : कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक आयोजनों पर रोक है। ऐसे में बप्पा के भक्त घरों में ही उत्सव मना रहे हैं। नाते-रिश्तेदार और परिवार के लोगों को ऑनलाइन दर्शन-पूजन कराया जा रहा है। सुबह-शाम परिवार के लोग एक साथ बप्पा की आरती करते हैं। जो अन्य शहरों में रह रहे हैं उन्हें वीडियो कॉल से जोड़ा जाता है। भजन-गूंजते हैं और प्रसाद वितरण भी होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवास विकास कल्याणपुर निवासी भावना विनय कुमार बताती हैं कि कई साल से बप्पा की स्थापना कर रहे हैं। इस बार कोरोना ने उत्सव पर असर डाला है, लेकिन अच्छी बात ये है कि परिवार के सभी लोग एक साथ घर पर ही पूजन कर रहे हैं। सुबह-शाम आरती के वक्त विदेश में नौकरी कर रहे पति विनय कुमार भी वीडियो कॉल से जुड़ जाते हैं।

    इटावा बाजार में रहने वाले विजय ओमर ने बताया कि बप्पा की स्थापना के दौरान उत्सव का माहौल रहता है। उनकी छत्रछाया में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। प्रतिदिन विधि-विधान से बप्पा का पूजन करते हैं।

    किदवईनगर निवासी जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि धर पर सभी लोग बप्पा की सेवा में जुटे रहते हैं। परिवार की महिलाएं विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर भोग लगाती हैं और बच्चे सोशल मीडिया पर बप्पा की फोटो शेयर करते हैं। पूजन के समय नाते-रिश्तेदारों को भी ऑनलाइन जोड़ लिया जाता है।

    मंदिरों में हो रहा बप्पा का पूजन

    शहर के ज्यादातर मंदिरों में बप्पा की प्रतीकात्मक प्रतिमा की स्थापना कर पूजन-अर्चन किया जा रहा है। सुतरखाना स्थित सिद्धि विनायक मंदिर, पनकी मंदिर, रामनारायण बाजार स्थित गणेश मंदिर में शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए बप्पा की आराधना की जा रही है।