Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Chaturthi 2022: कानपुर में गणेश मूर्ति के विसर्जन के लिए खोदने लगे कृत्रिम तालाब

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2022 07:10 AM (IST)

    कानपुर में गणेश मूर्ति के विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब खोदने लगे है। नगर निगम मस्कर घाट गोला घाट के पास कोयला घाट ड्योढ़ी घाट समेत कई जगह तालाब को बना रहा है। गंगा और नहर सुरक्षित करने के लिए यह किया जा रहा है।

    Hero Image
    कानपुर में गणेश मूर्ति के विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब खोदने लगे है।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। नगर निगम ने गणेश मूर्ति के विसर्जन के लिए गंगा और नहर के किनारे घाटों के पास कृत्रिम तालाब खोदने शुरू कर दिए है। नौ जगह कृत्रिम तालाब बनाए जा रहे है।

    31 अगस्त गणेश महोत्सव शुरू हो रहा है। इसको लेकर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य अभियंता एसके सिंह ने बताया कि घाटों के किनारे कृत्रिम तालाब का निर्माण कराया जा रहा है।

    मूर्तियों में लगे हानिकारक रंगों और प्लास्टर आफ पेरिस से जलीय जंतुओं के साथ नदियों को ईको सिस्टम प्रभावित होता है। इसको लेकर एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अभिकरण) के आदेश पर हर साल शहर में घाटों के किनारे मूर्ति विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब बनाए जाते है। इन्हीं तालाबों में मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा, ताकि गंगा व नहर सुरक्षित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां बन रहे कृत्रिम तालाब

    मस्कर घाट, गोला घाट के पास, कोयला घाट, ड्योढ़ी घाट, सिद्धनाथ घाट, परमट काली घाट के पास, अर्मापुर इस्टेट के पास नहर किनारे, आवास-विकास-3 नहर किनारे. गंगा बैराज के पास