किसानों की बल्ले-बल्ले! 236 क्विंटल चना बीज समेत दलहन-तिलहन किट का मुफ्त वितरण शुरू, यहां करें आवेदन
सुमेरपुर के राजकीय बीज भंडार में रबी फसलों के लिए दलहन और तिलहन बीज की मिनी किट उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को चना, मटर, मसूर, सरसों और लाही के बीज मुफ्त में दिए जा रहे हैं। बीज वितरण प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि वितरण का कार्य जारी है और किसानों को पिछले दो दिनों से बीज बांटा जा रहा है।

जागरण संवाददाता, सुमेरपुर। राजकीय बीज भंडार में रबी की फसलों के लिए दलहन एवं तिलहन बीज की मिनी किट उपलब्ध हुई है। जिसका वितरण आनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को निशशुल्क किया जा रहा है।
बीज वितरण प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि रबी की फसलों के लिए चना, मटर, मसूर, सरसों, लाही बीज की मिनी किट प्राप्त हुई है। यह बीज आनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को निश्शुल्क दिया जाना है।
उन्होंने बताया कि बीज वितरण का कार्य शुरू है। बीज वितरण प्रभारी ने बताया कि चना का बीज 236.40 क्विंटल, मटर का 92.40 क्विंटल, मसूर का 37.92 क्विंटल, लाही का 26.30 क्विंटल वितरण के लिए प्राप्त हुआ है। पिछले दो दिनों से किसानों के मध्य बीज का वितरण हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।