जालसाजी कर हड़पी जमीन, 17 लोगों पर मुकदमा
चकेरी के अहिरवां में मथुरापुरवा गांव निवासी किसान सुशील कुमार ने 17 लोगों पर लिखाया है मुकदमा। ...और पढ़ें

जेएनएन, कानपुर : चकेरी के अहिरवां में मथुरापुरवा गांव निवासी किसान सुशील कुमार ने अपनी 4.52 हेक्टेयर भूमि हड़पने के आरोप में 17 लोगों पर कोतवाली में मुकदमा लिखाया है। आरोप है कि जालसाजों ने राजस्व विभाग के कर्मचारी की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा किया। भूमि की कीमत करीब साढ़े सात करोड़ रुपये बताई गई है। सुशील के मुताबिक अहिरवा में उनकी 4.52 हेक्टेयर (करीब 16 बीघा) पुश्तैनी भूमि है। आरोप है कि गांव निवासी देवी प्रसाद, उनकी मां जगदेई और मुन्नू व उसके भाई बाबू ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मदद से भूमि में सह खातेदार के तौर पर अपना नाम अंकित करा लिया था। इसके बाद आरोपितों ने भूमि को 12 व्यक्तियों सफीपुर निवासी किरन प्रसाद वर्मा, अनिल वर्मा, मधुलिका, रामाकांती, शांति वर्मा, राजकुमारी, मंजू, सुनीता, सत्येंद्र सिंह, अजय मिश्रा, अंकित वर्मा व अजय सिंह को बेच दी। जानकारी होने पर उन्होंने विरोध किया तो आरोपितों ने गालीगलौज करके हत्या करने की धमकी दी। थाने में सुनवाई न होने पर डीआइजी के यहां शिकायत की, तब रिपोर्ट लिखी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई होगी। आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने लगाई फांसी, कल्याणपुर : मसवानपुर में रहने वाले शारदा प्रसाद तिवारी के 32 वर्षीय बेटे मुकेश ने बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगा ली। पत्नी संध्या कमरे में पहुंचीं तो घटना का पता लगा। स्वजन हैलट ले गए, लेकिन देर हो चुकी थी। स्वजन ने बताया कि मुकेश कुछ समय पहले तक दिल्ली की एक निजी कंपनी में काम करता था। लॉकडाउन लगने के बाद उसकी नौकरी छूट गई थी। घर आने के बाद से वह परेशान रहने लगा। नौकरी के लिए कई और कंपनियों में आवेदन किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। जमा पूंजी खत्म होने के कारण मुकेश को पत्नी संध्या व दोनों बच्चों के भरण पोषण की फिक्र सताने लगी तो वह मानसिक तनाव में आ गया। थाना प्रभारी ने बताया कि स्वजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे थे, काफी समझाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 29 मार्च और दो अप्रैल को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, कानपुर : होली पर 29 मार्च को शराब, भांग और बियर की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। जबकि दो अप्रैल को गंगा मेला के दिन सुबह से लेकर शाम तक दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। यह आदेश जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने दिया है। उन्होंने इसे सख्ती से लागू करने के लिए कहा है। दुकानों को बंद करने के पीछे त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। होली व गंगा मेला के दिन शराब पीकर कोई हंगामा न करने इसलिए ऐसा किया गया है। वैसे भी पंचायत चुनाव आ गया है। - वि.

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।