Indian Railway News: कानपुर से गोमती एक्सप्रेस समेत दिल्ली जाने वाली चार जोड़ी ट्रेनें निरस्त, 10 का समय बदला
नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते गोमती एक्सप्रेस समेत दिल्ली जाने वाली चार जोड़ी ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं । यह ट्रेनें एक-एक फेरे के लिए निरस्त की गई हैं । वहीं कानपुर से होकर जाने वाली कई ट्रेनों के समय भी बदला गया है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। प्रयागराज मंडल के सोमना स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते गोमती एक्सप्रेस समेत दिल्ली जाने वाली चार जोड़ी ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं । हालांकि प्रतिदिन चलने वाली यह ट्रेनें एक-एक फेरे के लिए निरस्त की गई हैं । इसके साथ ही 10 ट्रेनों को रेग्यूलेट यानी समय परिवर्तन किया गया है । यह ट्रेनें भी दस मिनट से करीब एक घंटे तक रेग्यूलेट रहेंगी हालांकि इन ट्रेनों का सेंट्रल स्टेशन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा ।
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
-ट्रेन संख्या 12419/20 लखनऊ नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस 17 अप्रैल को
-ट्रेन संख्या 04417/18 हाथरस किला दिल्ली 17 अप्रैल को
-ट्रेन संख्या 04183/84 टूंडला दिल्ली 17 अप्रैल को
-ट्रेन संख्या 04414/15 नई दिल्ली अलीगढ़ 16 और 17 को
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।