फर्रुखाबाद रूट पर छह फरवरी से चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन, जानें-क्या है टाइम शेड्यूल
कासगंज-अनवरगंज रेल रूट पर अभी तक लंबी दूरी की यात्री ट्रेनों की संख्या खासा कम थी। चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को सुविधा होगी। इन ट्रेनों में आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

कानपुर, जेएनएन। रेल प्रशासन फर्रुखाबाद रूट पर चार स्पेशल ट्रेनें और संचालित करेगा। जयपुर से गोमतीनगर वाया बिल्हौर, कन्नौज ट्रेन का संचालन 6 फरवरी से शुरू होगा। ट्रेनों में यात्रा के लिए सोमवार से आरक्षण भी शुरू हो रहा है। कासगंज-अनवरगंज रेल रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी और यात्रियों को भी सुविधा होगी। अभी तक इस रूट पर लंबी दूरी की ट्रेनें कम हैं।
ट्रेनों का टाइम शेड्यूल
ट्रेन संख्या 09715 : जयपुर से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को 5 फरवरी से संचालित होगी। ट्रेन जयपुर से 21.05 बजे रवाना होकर फर्रुखाबाद होते हुए दूसरे दिन सुबह 8.33 बजे अनवरगंज स्टेशन तथा कानपुर सेंट्रल 09.00 बजे आएगी। गोमतीनगर 11.45 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09716 : गोमती नगर से 6 फरवरी से सोमवार, बुधवार और शनिवार को 16.45 बजे रवाना होगी। कानपुर सेंट्रल 19.20 बजे, अनवरगंज स्टेशन 19.35 बजे ,दूसरे दिन जयपुर सुबह 7.20 बजे पहुंचेगी।
स्पेशल ट्रेन संख्या 09709 : उदयपुर से हर सोमवार 8 फरवरी से 16.00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन अनवरगंज 11.40 बजे पहुंचेगी, कानपुर सेंट्रल 11.55 बजे पहुंचेगी। कामाख्या तीसरे दिन रात 00.35 बजे पहुंचेगी।
स्पेशल ट्रेन संख्या 09710 : कामाख्या से हर गुरुवार 11 फरवरी से 18.30 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह कानपुर सेंट्रल 4.05 बजे ,अनवरगंज 4.25 बजे पहुंचेगी। चौथे दिन रात 00.35 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।