महोबा के स्टेशन पर चल रही थी चेकिंग, बिहार की महिला के पास से मिली साढ़े चार किलो चरस
नशीला पदार्थ की सूचना पर पुलिस की टीम सूपा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक 50 साल की महिला के पास से पुलिस को साढ़े चार किलो चरस मिली है। आरोपित महिला जिला पश्चिमी चंपारण बिहार की बताई जा रही है।

महोबा, जागरण संवाददाता। चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सूपा रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने एक महिला की तलाशी के दौरान उसके बैग से चार किलो 500 ग्राम चरस बरामद की। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह नेपाल के एक मौलवी के माध्यम से यह माल उसके पास पहुंचता है। उसे बुंदेलखंड के जिलों के साथ अन्य आसपास के शहरों तक में सप्लाई कर देती है। यह चरस व महोबा लेकर आई थी। आरोपित महिला ने अपना नाम शैलू निशा पत्नी हारून मियां निवासी ग्राम नरकटिया बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण बिहार बताया है।
चरखारी पुलिस को दो दिन पहले मुखबिर से सूचना मिली थी कि नशीले पदार्थ का धंधा करने वाले कुछ लोग सक्रिय हैं। चरखारी कोतवाली प्रभारी शशिकुमार पांडेय ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि एक महिला ट्रेन से आने वाली है जिसके पास एक काले रंग का बैग है। उसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम सूपा रेलवे स्टेशन के आसपास लगाई गई थी। गुरुवार शाम के समय एक 50 साल की महिला पीठ में बैग टांगी दिखी। महिला पुलिस ने उसे रोका तो उसने भागने की कोशिश की। महिला को झपट कर सिपाही ने पकड़ लिया और उसके पीठ से वह बैग उतारा। बैग की तलाशी हुई तो उसमें चरस था। आरोपित महिला ने अपना नाम शैलू निशा पत्नी हारून मियां निवासी ग्राम नरकटिया बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण बिहार बताया है। बताया कि नेपाल के एक मौलवी के माध्यम से उसे चरस देकर अलग-अलग राज्यों में सप्लाई के लिए भेजा जाता है।
इस बार भी वह माल लेकर सप्लाई के लिए आई थी। जिसको माल देना था वह उसका इंतजार कर रही थी। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मौलवी के बारे में अन्य कोई जानकारी नहीं दे सकी। प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपित महिला पूछताछ में मौलवी का नाम नहीं बता रही है। उसने बताया कि वह कानपुर, बांदा, फतेहपुर, महोबा आदि शहरों में माल लेकर जाती रही है। महोबा व दूसरी बार आई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।