Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजीव पाठक बने उप्र टेबल टेनिस संघ के नए अध्यक्ष, बोले- खेल को बढ़ावा देने के लिए किए जाएंगे कई आयोजन

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Agnihotri
    Updated: Sat, 12 Nov 2022 04:43 PM (IST)

    लंबे समय तक अपने खेल से उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाने वाले पूर्व अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी संजीव पाठक को लखनऊ में हुई वार्षिक आमसभा में उप्र टेबल टेनिस संघ का अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए स्कूल स्तर पर आयोजन किए जाएंगे।

    Hero Image
    संजीव पाठक ने बतौर उप्र टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष के रूप में शुरु की नई पारी।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। लंबे समय तक अपने खेल से उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाने वाले शहर के पूर्व अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी संजीव पाठक ने अपनी नई पारी की शुरुआत बतौर उप्र टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष के रूप में कर दी है। उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस खेल में केंद्र बनाने के लिए शहर में जल्द भारत और इंग्लैंड के बीच टेबल टेनिस के टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा। नए अध्यक्ष ने पद संभालते हुए अपनी पारी का आगाज कामनवेल्थ के टेबल टेनिस फेडरेशन के चेयरमैन विवेक कोहली के साथ आगामी सीरीज के आयोजन पर बातचीत कर की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार मोतीझील स्थित रायल क्लिफ होटल में संजीव पाठक की उपलब्धि पर शहर के विभिन्न खेल संघों के साथ उप्र और कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। नव नियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि उप्र में टेबल टेनिस खेल को बढ़ावा देने के लिए स्कूली स्तर इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिससे टेबल टेनिस की नई पौध तैयार हो सके।

    जल्द ही पालिका स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेबल टेनिस टेस्ट सीरीज का आयोजन कर शहर को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का तोहफा दिया जाएगा। वहीं, कामनवेल्थ टेबल टेनिस फेडरेशन के चेयरमैन विवेक कोहली ने कहा कि बतौर खिलाड़ी संजीव ने कई बार देश का नाम रोशन किया। अब बतौर अध्यक्ष उन्हें उप्र को इस खेल में पहचान दिलानी है। इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गीता टंडन कपूर, उप्र टेबल टेनिस के कोषाध्यक्ष पीके जैन, कानपुर संघ के सचिव संजय टंडन, आशीष कपूर, सुनील सिंह, आशुतोष सत्यम झा, रीतू पाठक, ऋषभ, सत्येंद्र उपस्थित रहे।