बांदा : पूर्व मंत्री के पौत्र की आत्महत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट स्वजन, सड़क पर उतरने की दी चेतावनी
बांदा में पूर्व मंत्री के पौत्र को आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में स्वजन पुलिस के ढ़ीले ढ़ाले रवैये को लेकर परेशान हैं । स्वजन का आरोप है कि पुलिस का रवैया काफी ढ़ीला ढ़ाला रहा है ।

बांदा,जागरण संवाददाता। पूर्व लोक निर्माण राज्यमंत्री के पौत्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने एक पखवारे बाद तेजी दिखाई है। घटना के पर्दाफाश के लिए शनिवार को तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है। हालांकि स्वजन पुलिस की धीमी कार्यशैली से असंतुष्ट हैं। उन्होंने तीन दिन के अंदर राजफाश नहीं होने पर सड़क पर उतर आंदोलन की चेतावनी दी है।
अतुल हत्याकांड के राजफाश के बाद पुलिस पूर्व लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय के बड़े भाई श्यामलाल के पौत्र राघव को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामले के खुलासे के लिए जुटी गई है। राघव के साथ रास्ते में मारपीट करने के मामले में सात आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा पिता ने 16 अप्रैल को दर्ज कराया था। पुलिस आरोपितों से पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के लिए दबिश दे रही है। तथ्य जुटाने के लिए आरोपितों के मोबाइल नंबर भी सर्विलांस में लगाए थे। शनिवार को घटना में आरोपित तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है।
बोले चचेरे बाबा, न्याय के लिए उतरना होगा सड़क पर
धीमी कार्यशैली से असंतुष्ट राघव के चचेरे बाबा पूर्व चिकित्साधिकारी चुन्नीलाल उपाध्याय का कहना है कि एक पखवारे से अधिक समय घटना हुए गुजर गया है, लेकिन पुलिस इतनी धीमी गति से कार्य कर रही है जैसे वह आरोपितों को बचाने का प्रयास कर रही हो। यदि तीन दिनों में सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब हमें न्याय के लिए सड़क पर उतर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।
यह है मामला
तीन अप्रैल को कोचिंग से लौटने व 11 अप्रैल को सहोदिया देवी केंद्र से इंटर में अंतिम प्रश्नपत्र की परीक्षा देने के बाद घर लौटने के दौरान राघव उपाध्याय को रास्ते में रोक प्रियांशु शुक्ला, काजू गुप्ता, सौरभ गुप्ता, गुड्डू पंडित, राहुल शिवहरे,सचिन शिवहरे व रवि शिवहरे ने लाठी डंडे से मारपीट की थी। राघव ने घर आकर कमरे में साड़ी के फंदे से आत्महत्या कर ली थी। थानाध्यक्ष अनूप दुबे का कहना है कि तीन आरोपितों को हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही पर्दाफाश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।