Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर से अलीगढ़ व मुरादाबाद के लिए एक मई से मिल सकती उड़ान, पढ़ें कितना होगा किराया

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 03:15 PM (IST)

    शहरियों के लिए खुशखबरी अगर सब कुछ ठीक रहा तो एक मई से चकेरी हवाई अड्डे से अलीगढ़ और मुरादाबाद के लिए उड़ान की सुविधा मिलने लगेगी। क्षेत्रीय विमानन कंपनी फ्लाई बिग यहां से 19 सीटर विमान चलाने की तैयारी कर रही है। दोनों शहरों की फ्लाइट की सुविधा एक से छह हजार रुपये तक में मिल सकेगी। जल्द उड़ान का शेड्यूल तय होगा।

    Hero Image
    कानपुर से अलीगढ़ व मुरादाबाद के लिए एक मई से मिल सकती उड़ान

    जागरण संवाददाता, कानपुर। शहरियों के लिए खुशखबरी, अगर सब कुछ ठीक रहा तो एक मई से चकेरी हवाई अड्डे से अलीगढ़ और मुरादाबाद के लिए उड़ान की सुविधा मिलने लगेगी। क्षेत्रीय विमानन कंपनी फ्लाई बिग यहां से 19 सीटर विमान चलाने की तैयारी कर रही है। दोनों शहरों की फ्लाइट की सुविधा एक से छह हजार रुपये तक में मिल सकेगी। जल्द उड़ान का शेड्यूल तय होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ और मुरादाबाद हवाई अड्डे का शुभारंभ कर दिया है। इन दोनों शहरों से विभिन्न शहरों के लिए उड़ान की सुविधा मिलेगी। फ्लाई बिग ने कानपुर से पहले चरण में अलीगढ़ और मुरादाबाद के लिए दो माह के अंदर उड़ान की तैयारी की है।

    फ्लाई बिग के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट राजीव शर्मा ने बताया कि एयरलाइंस सर्विस शुरू करने के लिए कंपनी को मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। कानपुर से अलीगढ़ और कानपुर से मुरादाबाद के लिए रूट आवंटित हो चुका है।

    उड़ान की अन्य औपचारिकताएं जल्द पूरी करने का प्रयास चल रहे हैं। एक मई से दोनों शहरों के लिए उड़ान चालू करने की तैयारी है। एयरपोर्ट निदेशक संजय कुमार ने बताया कि अलीगढ़ और मुरादाबाद की उड़ान की सुविधा की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक कंपनी ने प्लान नहीं दिया है।

    बेंगलुरु की उड़ान दो अप्रैल से

    चकेरी स्थित हवाई अड्डे से अभी दिल्ली और मुंबई की उड़ान की सुविधा मिल रही है। एक जनवरी से तीन माह के लिए बेंगलुरु की उड़ान बंद कर दी गई थी। विमानन कंपनी ने परिचालन में दिक्कत आने की बात कहते हुए यह सुविधा बंद की थी। कहा था कि तीन माह बाद उड़ान शुरू की जाएगी। एयरपोर्ट निदेशक संजय कुमार ने बताया कि बेंगलुरु की उड़ान दो अप्रैल से फिर से शुरू हो जाएगी।