इटावा में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में शार्ट सर्किट से लगी आग
फायर बिग्रेड ने पहुंचकर पाया आग पर काबू नहीं हुआ कोई नुकसान।
इटावा, जेएनएन। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर के फ्लोर नंबर 3 के बाहर निकली केबल में शॉर्ट सर्किट से देर रात आग लग गई। सूचना पाकर पहुंचे फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने तत्काल आग को बुझाया, जिससे मेडिकल यूनिवर्सिटी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉ. आदेश कुमार ने बताया की बिल्डिंग के बाहर लगी मरकरी लाइट के तार में शॉर्ट सर्किट हो जाने से आग लगी थी। हालांकि किसी प्रकार का कोई अंदर और न ही बाहर नुकसान हुआ है। सूचना पर तत्काल वहां पर तैनात फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया था। देर रात हुई इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया। कुलपति प्रोफेसर राजकुमार मौके पर पहुंचे और यूनिवर्सिटी प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।