कानपुर : बिधनू में बाडी मेकर कारखाने के बाहर धू-धू कर जले चार ट्रक, दमकल ने आग पर पाया काबू
कानपुर के बिधनू में बिल्डिंग की चिंगारी से चार ट्रक में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने से चारों ट्रक जलकर राख हो गए। सूचना पाकर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

कानपुर, जागरण संवाददाता। बिधनू औंधा स्थित एक ट्रक बाडी मेकर कारखाने के बाहर गुरुवार शाम बिल्डिंग की चिंगारी से चार ट्रकों में आग लग गई। जबतक कारीगर कुछ समझ पाते चार ट्रक आग की तेज लपटों में घिरकर धूं-धूं करके जलने लगे। स्थानीय लोगों ने सबमर्सिबल पंप चलकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आधा घंटे बाद पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।
यशोदानगर गोपाल नगर निवासी दीपू विश्वकर्मा की औंधा स्थित ट्रक बाडी मेकर कारखाना है। गुरुवार शाम को कारीगर घाटमपुर निवासी ट्रांसपोर्टर सत्यम तिवारी के ट्रक की बाडी में बिल्डिंग कर रहे थे। इसी बीच बिल्डिंग की चिंगारी से ट्रक के डीजल टैंक में आग लग गई। जबतक कारीगर कुछ समझ पाते आग ने ट्रक के टायरों को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पूरा ट्रक धूं-धूं कर जलने लगा। कुछ देर में आग ने पास में खड़े नौबस्ता निवासी ट्रांसपोर्टर बसंत के ट्रक समेत तीन और ट्रकों को चपेट में ले लिया। जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसमें चारों ट्रक तेज आग की लपटों के बीच जलने लगे। स्थानीय लोगों ने आधा दर्जन सबमर्सिबल पंप चलाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
सूचना के आधा घंटे बाद मीरपुर फायर स्टेशन से पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। जबतक आग शांत होती चारों ट्रक जलकर राख हो गए। घटना के बाद कारखाना मालिक समेत सभी कारीगर मौके से भाग निकले। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया बिल्डिंग के दौरान चिंगारी से ट्रक में आग लगी है। दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। घटना जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।