Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बच्चों के खेलते समय कमरे में लगी आग, पांच साल का मासूम जिंदा जला; मातम में बदली शादी की खुशियां

    Updated: Thu, 08 May 2025 02:44 PM (IST)

    Kanpur Fire News कानपुर के चकेरी इलाके में एक शादी समारोह के दौरान आग लगने से एक बच्चे की दुखद मौत हो गई। खेलते समय आग लगने से कमरे में फंसा मासूम बुरी तरह झुलस गया। दमकल कर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

    Hero Image
    बच्चों के खेलते समय कमरे में लगी आग,पांच साल का मासूम जिंदा जला

    जागरण संवाददाता, कानपुर।  उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के चकेरी के सनिगवां में बुधवार दोपहर बच्चों के खेलने के दौरान आग लग गई। घटना के समय मौसी की शादी में शामिल होने आए तीन मासूम कमरे में खेल रहे थे। आग लगने पर दो बच्चे बाहर भाग निकले। वहीं, एक कमरे में ही फंस गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल ने आग बुझाकर उसे बाहर निकाला और कांशीराम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

    10 मई को घर में होना है निकाह

    संदीप नगर निवासी करीम चट्टा संचालक हैं, उनकी बेटी नसरीन का 10 मई को निकाह होना है। इसमें शामिल होने के लिए उनकी बड़ी बेटी लखनऊ के सकरा गांव निवासी चांदनी अपने बेटों आठ वर्षीय शाद और पांच वर्षीय जयान के साथ मंगलवार को आई थी।

    चांदनी के पति अमानत भी चट्टा संचालक हैं। चांदनी के भाई दिलदार अली ने बताया कि शादी का घर होने के कारण सभी बड़े लोग बुधवार दोपहर काम में व्यस्त थे। वहीं, जयान बड़े भांजे शाद व एक अन्य बच्चे के साथ कमरे में खेल रहा था। कमरे में निकाह में उपहार में देने वाला सामान भी रखा था। इसी दौरान बच्चों के खेल के दौरान ही पता नहीं कैसे आग लग गई।

    जयान को छोड़कर दोनों बच्चे कमरे से बाहर निकल गए। इसके बाद आग की चपेट में आने से कमरे में रखे फर्नीचर और गद्दे आदि से आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें कमरे के बाहर तक निकल रही थीं। जानकारी पर सभी ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल और पुलिस को सूचना दी गई।

    डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

    दमकल की एक गाड़ी ने आग बुझाई। फिर सनिगवां चौकी प्रभारी अंकित खटाना बुरी तरह जल चुके जयान को कपड़े लपेटकर कांशीराम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं जमान की मौत से मां चांदनी समेत पूरे परिवार का बुरा हाल हो गया। घटना की जानकारी पाकर आसपास के लोगों के अलावा रिश्तेदार भी वहां पहुंचने लगे। हर कोई घटना को सुनकर गमगीन है। किसी ने सोचा भी नहीं था कि मौसी की शादी के बहाने जयान को मौत नाना के घर खींच लाएगी।

    थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पंचनामा भरकर बच्चे का शव स्वजन के सिपुर्द कर दिया गया।