Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हमीरपुर में किसान को काल के गाल में ले गई आर्थिक तंगी, कर्ज न चुकाने पर उठाया आत्मघाती कदम

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 07 Jun 2021 09:21 PM (IST)

    मईयादीन के नाम आठ बीघे कृषि योग्य भूमि है। जिस पर खेती कर परिवार का गुजर बसर होता है। प्रदीप ने बताया पिता ने नौ मई 2014 को 85 हजार रुपये किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए इंडियन बैंक की गोहांड शाखा से कर्ज लिया था।

    Hero Image
    हमीरपुर के दिवंगत किसान मईयादीन की फाइल फोटो।

    हमीरपुर, जेएनएन। कर्ज से परेशान किसान ने खेत पर पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। शव को पेड़ से उतारने के दौरान पुत्र गिरकर घायल हो गया। इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना जरिया अंतर्गत इटौरागंग गांव निवासी 51 वर्षीय मईयादीन पुत्र गोटीराम राजपूत के नाम आठ बीघे कृषि योग्य भूमि है। जिस पर खेती कर परिवार का गुजर बसर होता है। प्रदीप ने बताया पिता ने नौ मई 2014 को 85 हजार रुपये किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए इंडियन बैंक की गोहांड शाखा से कर्ज लिया था। लगातार फसल खराब होने के कारण कर्ज अदा नहीं कर सके। उन्होंने परिवार का गुजारा, बच्चों की शादी के लिए गांव के साहूकारों से भी लगभग ढाई लाख का कर्ज था। समय पर कर्ज अदा नहीं होने से बैंक का दबाव बढ़ने से पिता मईयादीन परेशान होने लगे। रविवार को स्वजन के साथ खेत पर काम करने गए थे। शाम होने पर उन्होंने स्वजन को वापस घर भेज दिया और खुद खेत पर लगे पेड़ पर गमछे का फंदा बनाकर लटक गए। रात तक जब वह घर नहीं पहुंचे तब स्वजन तलाश करने खेत गए तो पेड़ पर उनका शव लटका मिला। 

    पिता के शव को उतारते समय बेटा हुआ घायल: पिता के जिंदा होने की उम्मीद पर प्रदीप पेड़ पर चढ़कर लटके पिता को उतार रहा था। तभी हड़बड़ाहट में पैर फिसलने से नीचे गिरकर घायल हो गया। बताया गया कि मृतक अपने पीछे पत्नी तारा देवी, पुत्र प्रदीप और पुत्री बबली काे छोड़ गए हैं। 

    इनका ये है कहना: जरिया थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि स्वजन की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।