Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवाओं के लिए अच्छी खबर, एक वर्षीय डिप्लोमा से नौकरी दिलाएगा एफएफडीसी

    By AbhishekEdited By:
    Updated: Wed, 03 Oct 2018 08:15 AM (IST)

    कन्नौज के बाद कानपुर केंद्र पर भी दो पाठ्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी।अरोमा प्रोसेस असिस्टेंट और पोस्ट डिप्लोमा इन अरोमा प्रोसेस एंड आइटीएस मैनेजमेंट शु ...और पढ़ें

    Hero Image
    युवाओं के लिए अच्छी खबर, एक वर्षीय डिप्लोमा से नौकरी दिलाएगा एफएफडीसी

    कानपुर (जागरण संवाददाता)। युवाओं को कौशल विकास रोजगार से जोडऩे के लिए सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र (एफएफडीसी) कानपुर में दो नए पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। एक साल के यह दो पाठ्यक्रम कन्नौज स्थित इत्र और सुगंध संबंधी औद्योगिक इकाइयों से विचार-विमर्श के बाद उन्हीं के अनुरूप तैयार किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफएफडीसी कन्नौज के कानपुर स्थित विस्तार केंद्र में इस संबंध में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। सहायक आयुक्त डॉ. भक्ति विजय शुक्ला ने बताया कि कन्नौज की इकाइयों में संकट यह है कि उन्हें जिस तरह के तकनीकी दक्ष कामगार चाहिए, वह नहीं मिल पाते।

    इसी को देखते हुए उद्यमियों से बातचीत के आधार पर कन्नौज में दो साल पहले अरोमा प्रोसेस असिस्टेंट और पोस्ट डिप्लोमा इन अरोमा प्रोसेस एंड आइटीएस मैनेजमेंट शुरू किए। वहां अच्छे परिणाम मिलने के बाद इसी माह से कानपुर से यह कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। दस अक्टूबर से काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। उपायुक्त डॉ. नदीम अकबर ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में सौ फीसद प्लेसमेंट मिलेगा। थ्योरी क्लास कानपुर प्रेक्टिकल क्लास कन्नौज में होंगी।

    यह हैं पाठ्यक्रम

    पोस्ट डिप्लोमा इन अरोमा प्रोसेस एंड आइटीएस मैनेजमेंट

    -फीस : एक लाख बीस हजार

    -योग्यता : उद्योग में दो वर्ष के अनुभव के साथ स्नातक

    अरोमा प्रोसेस असिस्टेंट

    -फीस : एक लाख

    -योग्यता : इंटरमीडिएट विज्ञान या समकक्ष