Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: मेडिकल कॉलेज की पांचवी मंजिल से गिरकर महिला डॉक्टर की मौत, स्वजन ने लगाया हत्या का आरोप

    Updated: Thu, 13 Jun 2024 01:25 PM (IST)

    जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के नए भवन की छत से गिरकर देर रात बरेली की रहने वाली डॉक्टर दीक्षा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वर्ष 2018 में पैरा एमटू बैच की छात्रा रहीं दीक्षा मेरठ में इंटर्नशिप कर रही थी। मेडिकल कॉलेज परिसर में कोविड लैब की डक में सुबह साढ़े नौ बजे दीक्षा का शव होने की सूचना पुलिस को दी गई।

    Hero Image
    मेडिकल कॉलेज की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में महिला डॉक्टर की मौत

    जागरण संवाददाता, कानपुर। गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कालेज की पांचवी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में महिला डॉक्टर की मौत हो गई। मूलरूप से बरेली की रहने वाली महिला डॉक्टर ने इसी साल एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी और मेरठ मेडिकल कॉलेज से इंटर्नशिप कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला डॉक्टर अपने दो साथी डॉक्टर के साथ मेडिकल कॉलेज के नए भवन की पांचवी मंजिल पर पार्टी कर रही थी। इस दौरान वह पांचवीं मंजिल से डक से नीचे आ गिरी। साथी डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी और उसे एलएलआर अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    मूल रूप से बरेली जनपद के सुरेश शर्मा नगर में रहने वाले प्रिंटिंग प्रेस कारोबारी प्रदीप तिवारी की 24 वर्षीय इकलौती बेटी दीक्षा ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। परिवार में मां अनीता उर्फ रेनू और इकलौता भाई मयंक है जो पुणे में इंजीनियर है।

    पिछले महीने दीक्षा ने मेरठ मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप ज्वाइन की है। बुधवार देर रात दीक्षा अपने दो साथी डॉक्टर मयंक और डॉक्टर हिमांशु के साथ जीएसबीएम मेडिकल कॉलेज के नए भवन की पांचवी मंजिल पर पार्टी कर रही थी।

    बताया जा रहा है की दीक्षा पांचवी मंजिल से डक से नीचे आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। साथी डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी और दीक्षा को एलएलआर अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने दोनों डॉक्टरों को हिरासत में लिया है। स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया है। 

    डीसीपी सेंट्रल रामसेवक गौतम ने बताया कि महिला डॉक्टर अपने दो साथी डॉक्टर के साथ मेडिकल कॉलेज की छत पर थी डॉक्टर ने उनके गिरने की सूचना दी है पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और स्वजन की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें: अखिलेश के इस्तीफे के बाद करहल में उपचुनाव की सरगर्मी तेज, सपा से इस दिग्गज नेता को टिकट की अटकलें