Kanpur News: सड़क के गड्ढे में गिरकर बेटी हुई घायल, नाराज पिता ने पानी में चटाई और तकिया रख जताया आक्रोश
कानपुर के बर्रा-8 में स्कूल जाते समय एक लड़की पानी से भरे गड्ढे में गिरकर घायल हो गई। इससे गुस्साए पिता ने गड्ढे में चटाई और तकिया रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाए और कहा कि सड़क महीनों से नहीं बनी है शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।

डिजिटल, जागरण डेस्क, कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बर्रा-8 में स्कूल जाते समय पानी से भरे गड्ढे में गिरकर एक लड़की घायल हो गई थी।
इससे नाराज लड़की के पिता ने पानी में चटाई और तकिया रख प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में भारत माता की जय के नारे लगाए। कहा, सभी से कह चुके, लेकिन महीनों से सड़क नहीं बनी।
बर्रा के रामगोपाल चाैराहे से जरौली तक टूटी जर्जर सड़क में स्कूल जाते वक्त साइकिल सवार बेटी गिरी तो नाराज पिता ने कीचड़ में लेटकर प्रदर्शन किया। चटाई और तकिया लेकर लेटे पिता ने प्रशासन की अनदेखी पर जमकर नाराजगी जताई। रविवार को प्रदर्शन करते पिता का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रचलित हुआ।
बर्रा आठ निवासी शीलू दुबे के मुताबिक, रामगोपाल चौराहे से आनंद साउथ सिटी की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। कई बार अधिकारियों और माननीयों से इलाकाई लोगों ने शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। शनिवार को उनकी बेटी अनन्या स्कूल जा रही थी, इसी दौरान गड्डे के कारण वह साइकिल से गिर गई, जिससे वह घायल हो गई। स्कूल से घर पहुंची तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। इससे प्रदर्शन को विवश हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।