दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के पिता की संदिग्ध हालात में मौत, रिटायर्ड इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी है आरोपित
कानपुर के चकेरी में केयरटेकर की मासूम बेटी से दुष्कर्म के मामले में रिटायर्ड इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी जेल में बंद है। पीड़ित बच्ची के पिता की संदिग्ध हालात में मौत होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के साथ छानबीन शुरू की है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। रिटायर्ड इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली बच्ची के पिता की सोमवार शाम संदिग्ध हालात में मौत हो गई। स्वजन अंतिम संस्कार के लिए शव पैतृक गांव लेकर चले गए थे, मगर जैसे ही पुलिस को जानकारी लगी तो गांव पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम के बाद ही अंतिम संस्कार होगा।
मूलरूप से प्रयागराज निवासी और कानपुर में लंबे समय तक तैनात रहे रिटायर्ड इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी का एक आवास चकेरी थाना क्षेत्र में है। इस मकान में उन्होंने एक केयर टेकर रखा हुआ है। 11 अगस्त 2020 को वह कानपुर आकर अपने घर में रुके हुए थे। आरोप है कि उन्होंने केयर टेकर की 11 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। अदालत में दिए गए बयानों में बच्ची ने पूर्व में चार बार दुष्कर्म किया जाना स्वीकार किया था। रिटायर्ड इंस्पेक्टर तब से जेल में हैं। बच्ची की मां को फोन करके गलती के लिए माफी मांगते इंस्पेक्टर का आडियो इस प्रकरण में सबसे बड़ा सुबूत है।
खास बात यह है कि बच्ची की मां विवाद में नहीं पडऩा चाहती थी जबकि पिता आरोपित को सजा दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहा था। सोमवार शाम अचानक पीडि़ता बच्ची के 42 वर्षीय पिता की मौत हो गई। यह परिवार मूलरूप से सरसौल के एक गांव का रहने वाला है। स्वजन शव को लेकर पैतृक गांव चले गए। चकेरी पुलिस जानकारी पाते ही गांव पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुष्कर्म पीडि़ता बच्ची के स्वजन का दावा है कि उसके पिता की मौत अधिक शराब पीने से हुई। कई दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।