Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहपुर: ललाैली जंगल में मिले सब्जी विक्रेता के शव के मामले में नया मोड़, परिवार बोला- प्रेम प्रसंग में की गई है हत्या

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Sat, 23 Apr 2022 03:50 PM (IST)

    बहन के घर गए जिस सब्जी विक्रेता का दो दिन पुराना शव फतेहपुर जनपद के ललौली जंगल में मिला था। उसके स्वजन का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते उसकी हत्या क ...और पढ़ें

    Hero Image
    हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप।

    बांदा, जागरण संवाददाता। बहन के घर गए जिस सब्जी विक्रेता का दो दिन पुराना शव फतेहपुर जनपद के ललौली जंगल में मिला था। उसके स्वजन का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते उसकी हत्या कर शव फंदे पर लटकाया गया है। घटना के दिन स्वजन को हत्या करने की सूचना दी गई थी। हालांकि पुलिस अभी मामला खुदकुशी का मान रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिल्ला कस्बे के नया मोहल्ला निवासी मैकू निषाद क 30 वर्षीय पुत्र लालाराम गुरुवार सुबह करीब 11 बजे घर से बहन लक्ष्मी की ससुराल बाहमन तारा फतेहपुर गाजीपुर जाने को कहकर निकला था। बाद में वहां बहन से उसने बताया था कि वह मौदहा जा रहा है। उसे दोस्त वहां बुला रहे हैं। शाम को बहन के घर से निकलने के बाद वह दोबारा घर नहीं पहुंचा। उसका शव शुक्रवार देरशाम ग्रामीणों को फतेहपुर जनपद के ललौली जंगल में नीम के पेड़ से साफी के फंदे से लटका मिला था। उसका पैंट नीचे उतरा पैरों में फंसा था। घटना की जानकारी होने के बाद बहन लक्ष्मी ने बताया कि उसका कस्बे की एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

    घटना की शाम उसके घर से भाई के जाने के बाद उसके पास मोबाइल में किसी अज्ञात का फोन आया था। आरोप लगाया कि फोन करने वाले ने उससे भाई की हत्या कर शव बंधवा व ललौली के बीच फंदे में लटकाने की बात कही थी।यह भी कहा था कि अपने भाई का शव जंगल में ढूढ़ लेना। जिसमें उसने अपनी मां रमदइया को मामले की जानकारी दी थी। मां से चिल्ला थाने में सूचना देने को कहा था लेकिन मानसिक संतुलन ठीक न होने से मां पुलिस में सूचना देने नहीं गई थी। प्रेम-प्रसंग के चलते भाई की हत्या कर शव फंदे में लटकाया गया है। ललौली थाना प्रभारी अमित मिश्र व चिल्ला थाना प्रभारी आनंद कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी करने का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगा।

    पखवारा भर पहले हुआ था समझौता

    दिवंगत सब्जी विक्रेता की बहन ने बताया कि भाई का प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था। जिसकी जानकारी लड़की के घर के लोगों को भी थी। जिससे वह उसके भाई से खफा थे। पखवारा भर पहले लड़की के घर के लोगों से उनका समझौता हुआ था। जिसमें यह कहा गया था कि अब वह उनके घर की ओर नहीं जाएगा।