Fatehpur News: फतेहपुर में दरिंदगी, तीन युवकों ने किशोरी को बंधक बना किया सामूहिक दुष्कर्म
फतेहपुर में दरिंदगी का मामला सामने आया है। तीन युवकों ने एक नाबालिग किशोरी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। किसी तरह से किशोरी उनके चंगुल से भाग निकली तो युवकों ने पीछा करते हुए उस पर गाड़ी चढ़ाकर उसे मारने का भी प्रयास किया। उसने छिपकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। किशोरी को कारखाने (आटा चक्की) में बंधक बनाकर तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर किशोरी को पीटा। आरोपितों के चंगुल से किसी तरह रात एक बजे छूटी किशोरी भागकर गल्ला आढ़त के सामने सो रहे चौकीदार के पास पहुंची और जानकारी दी। सनसनीखेज घटना की खबर पाकर एसपी अनूप कुमार सिंह व सीओ प्रगति यादव घटना स्थल पहुंच निरीक्षण किया।
फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। कारखाने से विधायक का पास लगा कार, शराब की बोतल व गिलास भी मिला। पुलिस ने पाक्सो एक्ट में तीनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उधर पुलिस पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करा रही है।
कोतवाली के एक गांव की रहने वाली किशोरी की मां तहसील रोड स्थित एक घर में बर्तन धुलने का काम करती है। कुछ दिनों से वह अपने स्थान पर अपनी 16 वर्षीय पुत्री को काम पर भेज रही थी। गुरुवार को किशोरी काम पर आई और रात करीब 11 बजे यहां जाने के लिए निकली।
रास्ते में मलवां थाने के सराय शहजादा गांव निवासी रमाकांत शुक्ला, किशोरी बाइक में बिठाकर उसके गांव छोड़ने के बहाने बाईपास से कुंवरपुर रोड फिरोजपुर रोड पर गोपालपुर अढ़ेना गांव निवासी मनोज पटेल के कारखाने में ले आया। यहां पर कानपुर जिले के थाना भोगनीपुर के कस्बा पुखराया के मोहल्ला कृष्णा नगर निवासी अश्वनी कुमार शंखवार के साथ मिलकर सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर किशोरी के साथ मारपीट की।
किशोरी रात करीब एक बजे आरोपितों के चंगुल से छूटकर कारखाने से भाग निकली। इसके बाद कुछ दूर पर गल्ले की आढ़त में सोए चौकीदार के पास पहुंची। दहशत से कांप रही किशोरी को देख चौकीदार ने पास से महिला दुकानदार को बुलाया। किशोरी ने घटना बताई तब पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस किशोरी को कोतवाली लाई। रात में ही किशोरी की मां को पुलिस ने बुलाया। किशोरी की मां की तहरीर पर तीनों आरोपितों पर पाक्सो एक्ट में सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाली प्रभारी लान सिंह ने बताया कि तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। रमाकांत शुक्ला ने शराब पी रखी थी।
आखिर किस विधायक से जुड़ा
कुंवरपुर रोड में जिस कारखाने के अंदर किशाेरी के साथ दुष्कर्म किया गया। वहां पर एक कार खड़ी मिली है। उसमें विधायक का पास लगा है। हालांकि पुलिस को प्रथमदृष्टया कहना है कि कारखाने को बंद कर दिया गया, कार अंदर है। यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर आरोपित का किस विधायक से जुड़ाव है। कोतवाली प्रभारी लान सिंह ने कहा कि विधायक का फर्जी पास लगा हो सकता है। कार किस आरोपित की है यह भी अभी स्पष्ट नहीं है।
पंचायत मित्र व ट्रैक्टर एजेंसी का एजेंट
पुलिस की छानबीन में पता चला है कि आरोपित रमाकांत शुक्ला निवासी सरांय शहजादा मलवां, एक ट्रैक्टर एजेंसी का एजेंट है। मनोज पटेल निवासी गोपालपुर अढ़ेना गांव का पंचायत मित्र व किसी शाखा में बैंकमित्र भी है जबकि अश्वनी कुमार कानपुर का रहने वाले है और बिंदकी के छिपहटी में किराए का घर लेकर रहता है।
दरिंदों के चंगुल से किशोरी न भागती तो ले लेते जान
कारखाने से दरिंदों के चंगुल से किशोरी न भागती तो उसकी जान ले लेते। दहशतजदा पीड़िता ने बताया कि तीनों आरोपित कारखाने से भागने पर छत से नीचे फेंकने की धमकी दे रहे थे। किसी तरह वह जान बचाकर बाहर आई। जिन लोगों के पास वह जान बचाकर गई थी वह बता रहे थे कि पीड़िता वह दहशत में कांप रही थी। कारखाने में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है लेकिन डीबीआर डेड बताया जा रहा है। जिससे पुलिस तीनों आरोपितों की आपराधिक कुंडली खंगालने में जुटी हुई है।
बाइक सीज कर दी गई
आरोपितों के चंगुल में फंसी किशोरी ने आरोपितों की नियत भांप कर भागने की कोशिश की थी, इस पर आरोपितों ने उसे छत से फेंककर मार डालने की धमकी दी थी। इससे डरी सहमी किशोरी ने शोर तक नहीं मचाया। जब आरोपितों की हवस शांत हुई तब किशोरी इनके चंगुल से छूट सकी। सामूहिक दुष्कर्म का आरोपित रमाकांत शुक्ला निवासी सरांय शहजाजदा, मलवां जिस बाइक पर किशोरी को कारखाना तक लाया था। पुलिस ने उस बाइक को बरामद कर सीज कर दिया है। कोतवाली प्रभारी लान सिंह ने बताया कि पूछताछ में कारखाना मालिक मनोज पटेल ने डीबीआर खराब बताया है। अभी सीसीटीवी कैमरे को चेक नहीं किया गया है। दौरान विवेचना उसे भी चेक किया जाएगा। आरोपितों का कोई आपराधिक इतिहास तो नहीं है, इसका संबंधित थाने से पता कराया जा रहा है। तीनों आरोपितों की कुंडली खंगाली जा रही है, इन तीनों को शनिवार जेल भेजा जायेगा।
पहले से थी योजना, नौकरों को दे दी थी छुट्टी
आरोपित मनोज पटेल पहले से ही किशोरी को कारखाना में लाने की योजना तय कर लिया था। गुरुवार को वह शाम नौकर को जल्दी घर भेजने के लिए छुट्टी कर दी थी। शुक्रवार को सुबह फिर नौकर जब कारखाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे वहां से घर भेज दिया। इसके बाद कारखाने में ताला बंद करा दिया। इंसेट कार जांच के दायरे से बाहर -कारखाने के अंदर विधायक का पास लगी जो गाड़ी चर्चा में आई है। वह गाड़ी घटना में शामिल पुलिस नहीं मान रही है। कोतवाली प्रभारी लान सिंह ने बताया कि कार घटना में शामिल नहीं। इस कारण कार जांच के दायरे से बाहर है। किशोरी को बाइक से लाया गया था इस कारण बाइक को जांच में शामिल किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।