Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाकिर हुसैन ट्रस्ट से 25 एकड़ की सरकारी जमीन वापस लेने की तैयारी, तीन दशक पूर्व सरकार ने दी थी जमीन

    Updated: Fri, 30 May 2025 08:56 PM (IST)

    फर्रुखाबाद में नवाबगंज के गनीपुर जोगपुर में श्री जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट को दी गई 25 एकड़ जमीन को वापस लेने की तैयारी है। 1995 में 30 साल के लिए पट्टे पर दी गई थी लेकिन कोई अस्पताल नहीं बना। विधायक सुशील शाक्य ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जमीन वापस लेने की मांग की जिसके बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    जाकिर हुसैन ट्रस्ट से 25 एकड़ की सरकारी जमीन वापस लेने की तैयारी

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। सरकार की ओर से नवाबगंज के गनीपुर जोगपुर (तहसील कायमगंज) स्थित 25 एकड़ बंजर व अकृषक भूमि पर धर्मार्थ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 1995 में श्री जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट को 30 वर्ष के लिए पट्टा दिया था। हालांकि इस दौरान न तो अस्पताल संचालित हुआ और न ही प्रभावी स्वास्थ्य सेवा प्रारंभ हुई। इस पट्टे की अवधि विगत एक अप्रैल 2025 को समाप्त हो चुकी है। इस जमीन को ट्रस्ट से वापस लेने की तैयारी पूरी हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर जाकिर हुसैन ट्रस्ट को दी गई भूमि को वापस लिए जाने की मांग की थी। आरोप लगाया गया था कि वर्ष 1995 में शासन ने निश्शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भूमि जाकिर हुसैन ट्रस्ट को 100 रुपये वार्षिक दर पर 30 वर्ष के लिए पट्टे पर दी थी। जबकि जनता के हित में कोई सेवा आरंभ ही नहीं हुई तो जमीन का ट्रस्ट के पास रहने का कोई औचित्य नहीं है।

    विधायक के पत्र पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया और जिलाधिकारी से स्थलीय व अभिलेखीय जांच कर रिपोर्ट मांगी। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) और उपजिलाधिकारी कायमगंज को जांच कर रिपोर्ट 31 मई तक भेजने का निर्देश दिया है।

    विधायक सुशील शाक्य ने बताया कि यदि जांच के बाद यह जमीन दोबारा प्रदेश सरकार में निहित की जाएगी। इस दौरान ट्रस्ट की अध्यक्ष पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद ने कहा कि 30 वर्ष के लिए पट्टे पर जमीन ली गई थी। नियम है कि उसे 30 वर्ष के लिए और लिया जा सकता है। फिलहाल जिले के बाहर हूं, फर्रुखाबाद आने पर ही कुछ कहेंगी।