साहब ! वो मेरी करोड़ों रुपये की जमीन हड़पना चाहता है... डीएम के सामने ये कहकर युवक ने केरोसिन डालकर खुद को लगाई आग
डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि बधार नाला पर विक्रांत और सांसद मुकेश राजपूत की जमीन के बीच नाला बह रहा है। स्थानीय लेखपाल आशुतोष दुबे जानबूझकर नाले को उनकी जमीन पर नाप रहा है। करोड़ों रुपये की बेशकीमती जमीन हड़पना चाहता है

फर्रुखाबाद, जेएनएन। कभी सांसद से विवाद के बाद सुर्खियों में आए विक्रांत उर्फ राणा सरकार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट केरोसिन डालकर खुदकुशी का प्रयास किया। जिलाधिकारी के स्टाफ और कलेक्ट्रेट कर्मियों की सक्रियता से बड़ी घटना होने से बच गई आनन-फानन में विक्रांत को लोहिया अस्पताल भेजा गया।
जिलाधिकारी ने विक्रांत की पत्नी मधुबाला से भेंट कर समस्या सुनी और आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया। मधुबाला ने जिलाधिकारी को बताया कि वह और उनका पति तीन माह से लगातार शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि बधार नाला पर विक्रांत और सांसद मुकेश राजपूत की जमीन के बीच नाला बह रहा है। स्थानीय लेखपाल आशुतोष दुबे जानबूझकर नाले को उनकी जमीन पर नाप रहा है। करोड़ों रुपये की बेशकीमती जमीन हड़पना चाहता है। कुछ जमीन तो हड़प कर बिक्री भी शुरू कर दी है।
दोषी पर होगी कार्रवाई : जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है। मामले की जांच कराई जाएगी। यदि लेखपाल इसमें दोषी पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सांसद से रह चुका है 36 का आंकड़ा : कभी सांसद मुकेश राजपूत के समर्थक रहे विक्रांत राना की विगत वर्ष सांसद से खटक गई थी। दोनों के बीच 36 का आंकड़ा इस कदर बढ़ा कि विक्रांत और राना सरकार ने सांसद पर खुलेआम आरोप लगाने शुरू कर दिए और इंटरनेट मीडिया पर इन आरोपों को वायरल कर दिया। इसके बाद सांसद के एक स्वजन ने विक्रांत राणा के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज करा दिया था। हालांकि इसके बाद दबाव में आए विक्रांत राणा ने सांसद से समझौता कर लिया और बाकायदा माफीनामा भी इंटरनेट मीडिया पर डाला गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।