फर्रुखाबाद में मुठभेड़, वांछित चल रहे बदमाश ने की फायरिंग, पुलिस ने पैर में गोली मार पकड़ा
फर्रुखाबाद में कायमगंज पुलिस और एसओजी टीम की बुधवार तड़के पितौरा-नरसिंहपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मैनपुरी निवासी सिकंदर गिहार पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। कायमगंज पुलिस और एसओजी टीम बुधवार तड़के पितौरा-नरसिंहपुर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को एक बाइक से दो युवक आते दिखे। पुलिस ने रुकने को कहा तो एक ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जनपद मैनपुरी के कस्बा करहल निवासी सिकंदर गिहार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पैर में गोली लगी है।
अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार ने बताया सिकंदर ने जुलाई में 50 हजार रुपये की जेब काटी थी। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। उसका साथी भागने में सफल रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।