Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Accident News: किसान के इकलौते बेटे को 20 मीटर तक घसीटती रही कार, लोगों ने रोका तो...

    Updated: Wed, 21 Feb 2024 03:35 PM (IST)

    Kanpur Accident News कानपुर के बिठूर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार 32 वर्षीय प्रमोद यादव को सामने से टक्कर मार दी। न सिर्फ टक्कर बल्कि कार उसे 20 मीटर तक घसीटती रही। लोगों ने देखा तो उसे हैलेट अस्पताल ले गए। हालांकि डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कार चालक घायल को अस्पताल तो ले गया लेकिन वहां से वो फरार हो गया।

    Hero Image
    कार की टक्कर से किसान के इकलौते बेटे की मौत

    जागरण संवाददाता, कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के मकसूदाबाद सब्जी मंडी के पास तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार 32 वर्षीय प्रमोद यादव को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से घायल युवक को स्वजन इलाज के लिए हैलेट ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानी का काम करने वाले पिता गुड्डू ने बताया उनका एकलौता बेटा प्रमोद मजदूरी व पेंटिंग का काम करता था सुबह करीब साढ़े सात बजे साइकिल से घर से सब्जी लेने निकला था सब्जी मंडी के थोड़ा पहले कल्याणपुर शिवली मार्ग पर सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी।

    20 मीटर तक घसीटता रहा कार चालक

    भागने की कोशिश कर रहे कार में फंसकर प्रमोद करीब 20 मीटर तक घसीटता चला गया और कार भी पलट गई। कार के नीचे दबे प्रमोद को गांव वालों ने कार को सीधा करके निकाला। कार चालक स्वजनों के साथ युवक को रास्ते से गुजर रही एक कार के जरिये हैलेट अस्पताल ले गया जहां से वह भाग निकला। इसी बीच कार चालक के एक परिचित ने कार भी घटनास्थल से हटा दी।

    परिजनों का है बुरा हाल

    कार चालक तो फरार हो गया और साथ ही कार भी। हालांकि परिजनों ने कार का नंबर नोट कर लिया। प्रमोद की मौत पर मां संगीता,पत्नी मनीषा,बेटी प्रिया और पुत्र शिवम का रो रोकर बुरा हाल हो गया। टिकरा चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार बैसला ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।