Kanpur Accident News: किसान के इकलौते बेटे को 20 मीटर तक घसीटती रही कार, लोगों ने रोका तो...
Kanpur Accident News कानपुर के बिठूर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार 32 वर्षीय प्रमोद यादव को सामने से टक्कर मार दी। न सिर्फ टक्कर बल्कि कार उसे 20 मीटर तक घसीटती रही। लोगों ने देखा तो उसे हैलेट अस्पताल ले गए। हालांकि डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कार चालक घायल को अस्पताल तो ले गया लेकिन वहां से वो फरार हो गया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के मकसूदाबाद सब्जी मंडी के पास तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार 32 वर्षीय प्रमोद यादव को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से घायल युवक को स्वजन इलाज के लिए हैलेट ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
किसानी का काम करने वाले पिता गुड्डू ने बताया उनका एकलौता बेटा प्रमोद मजदूरी व पेंटिंग का काम करता था सुबह करीब साढ़े सात बजे साइकिल से घर से सब्जी लेने निकला था सब्जी मंडी के थोड़ा पहले कल्याणपुर शिवली मार्ग पर सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी।
20 मीटर तक घसीटता रहा कार चालक
भागने की कोशिश कर रहे कार में फंसकर प्रमोद करीब 20 मीटर तक घसीटता चला गया और कार भी पलट गई। कार के नीचे दबे प्रमोद को गांव वालों ने कार को सीधा करके निकाला। कार चालक स्वजनों के साथ युवक को रास्ते से गुजर रही एक कार के जरिये हैलेट अस्पताल ले गया जहां से वह भाग निकला। इसी बीच कार चालक के एक परिचित ने कार भी घटनास्थल से हटा दी।
परिजनों का है बुरा हाल
कार चालक तो फरार हो गया और साथ ही कार भी। हालांकि परिजनों ने कार का नंबर नोट कर लिया। प्रमोद की मौत पर मां संगीता,पत्नी मनीषा,बेटी प्रिया और पुत्र शिवम का रो रोकर बुरा हाल हो गया। टिकरा चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार बैसला ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।