Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रकूट में एक फोन आने पर घर से निकाला था किसान, गला घोटकर उतार दिया मौत के घाट

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Mon, 08 Mar 2021 11:50 AM (IST)

    रैपुरा थाना क्षेत्र के कपूरी सिंहपुर में रहने वाला किसान खेती करके परिवार का पालन पोषण करता था। रविवार की रात मोबाइल फोन पर किसी की कॉल आने के बाद वह घर से निकाला था और फिर उसकी हत्या कर दी गई।

    Hero Image
    चित्रकूट की रैपुरा पुलिस हत्या की वजह तलाश रही है।

    चित्रकूट, जेएनएन। रैपुरा थाना क्षेत्र के कपूरी मजरा सिंहपुर में किसान की रस्सी के गलाघोंट कर हत्या कर दी गई। हत्या के पहले उसे फोन करके किसी ने बुलाया था, हालांकि परिवार किसी से रंजिश न होने की बात कह रहा है। पुलिस ने हर बिंदु की तफ्तीश शुरू कर दी है और हत्या का वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपूरी ग्राम निवासी 32 वर्षीय शारदा प्रसाद त्रिपाठी किसान थे। रविवार की रात में खाना खाकर पत्नी रागनी के साथ बैठे थे तभी किसी का फोन आया और रात में दस बजे थोड़ी देर में आने की बात कह बाइक लेकर घर से निकल गए। लेकिन फिर लौटकर घर नहीं आए। जबकि गांव के बाहर संपर्क मार्ग के किनारे उनका शव पड़ा मिला। गले में रस्सी बंधी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रैपुरा थाना प्रभारी सुशीलचंद्र शर्मा ने बताया कि किसान की रस्सी से गलाघोंट कर हत्या की गई है।

    पत्नी से पूछताछ में जानकारी हुई है कि घटना के पहले शारदा के पास किसी का फोन आया था। उसमें काफी देर कर बात हुई थी। फिर थोड़ी देर आने की बात कह कर घर से निकल गए थे। घटना स्थल के पास बाइक भी पड़ी मिली है। गांव में लोगों से पूछताछ की जा रही है।

    अभी वारदात के कारण और अपराधियों के बारे में कोई पता नहीं चला है। जल्द की घटना का खुलासा किया जाएगा। वहीं निवर्तमान ग्राम प्रधान हीरालाल ने बताया कि शारदा परिवार में इकलौता था। उसके पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है। शारदा के तीन बच्चे हैं। जो अभी छोटे हैं। हत्या का कारण सामने नहीं आ सका है। वह खेती किसानी करके परिवार पालता था किसी से दुश्मनी भी नहीं थी।

    comedy show banner
    comedy show banner