Family ID Card: इस एक कार्ड से मिलेगा सरकार की 76 योजनाओं का लाभ, रोजगार-पेंशन व छात्रवृत्ति जैसी स्कीम शामिल
कानपुर में फैमिली आइडी योजना के तहत अब तक 40 हजार परिवारों ने आवेदन किया है। यह 12 अंकों की पहचान संख्या 'एक परिवार, एक पहचान' योजना का हिस्सा है, जिससे केंद्र और राज्य सरकार की 76 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। यह उन परिवारों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। इसका उद्देश्य जरूरतमंदों तक रोजगार, पेंशन, छात्रवृत्ति और स्वास्थ्य जैसी सरकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से पहुंचाना है। आवेदन ऑनलाइन या सीएससी के माध्यम से किया जा सकता है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। फैमिली आइडी एक है पर इसके फायदे अनेक हैं। जिले में अब तक 40 हजार परिवारों ने इसके लिए आवेदन किए हैं। आइडी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की 76 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इसलिए इसमें लापरवाही नहीं बरतें।
यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने दी। उन्होंने स्वयं फैमिली आइडी बनाने की निगरानी शुरू कर दी है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने ''''एक परिवार, एक पहचान'''' योजना के तहत सभी परिवारों को 12 अंकों वाली पहचान संख्या (फैमिली आइडी) देने की प्रक्रिया शुरू की है।
यह योजना उन परिवारों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। फैमिली आइडी बनने से संबंधित परिवारों को राज्य सरकार की 76 से अधिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने की राह सरल होगी। इसमें रोजगार, पेंशन, छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही अन्य सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी सेवाएं शामिल हैं।
आइडी से परिवार का ब्योरा तैयार करना उद्देश्य है। इससे जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से पहुंचेगा। रोजगार से वंचितों को प्राथमिकता के आधार पर अवसर मिलेंगे। जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, वह https://familyid.up.gov.in पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है।
केवल 30 रुपये देकर नागरिक सार्वजनिक सेवा केंद्र (सीएससी) से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के लिए आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर आवश्यक है, क्योंकि सत्यापन ओटीपी के माध्यम होगा। यूपी फैमिली आइडी एप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।