लखनऊ-कानपुर के बाद अब फर्रुखाबाद में मकान बिकाऊ के पोस्टर, उत्पीड़न से त्रस्त हैं परिवार
फर्रुखाबाद के जहानगंज थानांतर्गत पंतौजा गांव में मारपीट के बाद लगातार धमकी मिलने से त्रस्त परिवार ने पलायन का फैसला किया और घर के बाहर मकान बिकऊ होने का पोस्टर चस्पा कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

फर्रुखाबाद, जेएनएन। लखनऊ-कानपुर के बाद अब फर्रुखाबाद में मकान के बिकाऊ पोस्टर से जिला पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है। यहां कुछ परिवारों ने पूर्व प्रधान के उत्पीड़न से त्रस्त होकर पलायन करने का फैसला करते हुए मकान के बाहर बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर दिए है। ये पोस्टर गांव ही नहीं आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल, जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव पंतौजा में एक वर्ग विशेष के उत्पीड़न से परेशान होकर पांच परिवारों ने घर के बाहर मकान बिकाऊ होने के पोस्टर लगाए हैं। उन्होंने पूर्व प्रधान के स्वजन पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए शिकायत पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने की बात कही है।
पंतौजा गांव निवासी मानसिंह यादव ने बताया कि विगत 07 अगस्त को पुत्र आशीष अपने मेडिकल स्टोर पर बैठा था। इसी दौरान दूसरे वर्ग का युवक बाइक लेकर आया और जबरन चबूतरे पर चढ़ाते हुए दुकान के काउंटर में टक्कर मार दी। काउंटर क्षतिग्रस्त हो जाने पर आशीष ने ऐतराज जताया तो उसके साथ मारपीट की। आशीष ने बचाव में उसे मारा तो वह कुछ देर बाद अपने 10-15 साथियों के साथ आया और घर में घुसकर परिवार से मारपीट की। इस दौरान हमलावरों ने उसके घर पर जमकर ईंट-पत्थर चलाए और महिलाओं से अभद्रता व मारपीट की। थाने में शिकायत किए जाने पर भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
पुलिस द्वारा हमलावरों की गिरफ्तारी न किए जाने से पूर्व प्रधान के परिवार के लोग गालीगलौज करते हुए गांव छोड़ने की धमकी दे रहे हैं। धमकी से त्रस्त होकर और सुरक्षा को देखते हुए गांव में रहने वाले मान सिंह यादव, अमर सिंह यादव, करन सिंह यादव, सुभाष गुप्ता, कल्लू दिवाकर ने परिवार के साथ पलायन करने का फैसला किया है और घर के बाहर मकान बिकाऊ का पोस्टर लगा दिया है। गांव में मकान बिकाऊ होने के पोस्टर लगने की जानकारी पर गांव पहुंचे मीडिया कर्मियों के साथ भी वर्ग विशेष के लोगों ने मारपीट की। घटना की जानकारी के बाद आनन-फानन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू कराई है।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि 07 अगस्त को दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था, जिसमें मुकदमा दर्ज करके नदीम उस्मानी समेत पांच आरोपितों का चालान करके भेज दिया गया था। इसमें मानसिंह, अमर सिंह यादव और कल्लू दिवाकर ने अपने घरों में बोर्ड लगाए हैं। मान सिंह का एक मकान गांव के अंदर आरोपितों के घरों के पास है, जिसे वह बेचने की बात कह रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।