मैं मरने जा रहा हूॅं... परिवार, दोस्तों का मैसेज कर सैफई मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र ने की थी खुदकुशी
Etawah Suicide इटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज में गोरखपुर के छात्र ने खुदकुशी की थी। जिलाधिकारी व एसएसपी की जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। वहीं पोस्टमार ...और पढ़ें

इटावा, जागरण संवाददाता। Etawah Suicide उत्तर त्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु गुप्ता ने रविवार को हास्टल के कमरे में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद जांच करने पहुंचे जिलाधिकारी अवनीश राय व एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने अपनी तीन घंटे की जांच में प्रथम दृष्टया इसे खुदकुशी ही माना है। हिमांशु की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आक्सीजन की कमी से लटक कर मौत होना आया है।
उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं और न ही कमरे में कोई खून का निशान पाया गया। जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि जांच के बाद सभी पक्षों से बातचीत करने के बाद खुदकुशी का मामला ही सामने आया है।
उन्होंने बताया कि उन्होंने एसएसपी के साथ हास्टल के सभी छात्रों, उसके सहपाठियों व कालेज स्टाफ से भी वार्ता की है। फोरेंसिक टीम की जांच रिपोर्ट भी इसी तरफ इशारा कर रही है। अभी तक स्वजन ने कुछ लिखकर नहीं दिया है। अगर वे लिखकर देंगे तो पुलिस आगे उस पर विस्तृत जांच करेगी। फिलहाल अपर मुख्य सचिव गृह को यह रिपोर्ट भेजी जा रही है।
उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को जो सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े थे उन्हें ठीक कराने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि हास्टल के कमरे का दरवाजा एक ही है। उसमें जाने और आने पर अंदर कोई ऐसे चिह्न नहीं मिले हैं जिससे हत्या का मामला प्रतीत होता हो। कमरे में कोई खून के निशान नहीं पाए गए हैं।
हिमांशु के मोबाइल फोन की सीडीआर यानी काल डिटेल रिपोर्ट निकलवाई जा रही है जिससे यह जानकारी मिल सकेगी कि उसने किन किन लोगों से किस समय में बातचीत की है। उसका अपने घर से 16 अगस्त को हास्टल में आना बताया गया है। इसका भी परीक्षण कराया जा रहा है।
स्वजन सहित दोस्तों को किए माता पिता का ख्याल रखने का मैसेज : जिलाधिकारी ने बताया कि हिमांशु ने मौत को गले लगाने से पहले शनिवार को दोपहर दो बजकर 57 मिनट से लेकर तीन बजकर 46 मिनट तक अपने स्वजन, दोस्तों को वाट्सएप पर मैसेज किए हैं। जिसमें उसने उनका ख्याल रखने का संदेश दिया है। हालांकि किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
हिमांशु ने अपने मोबाइल फोन में दो नंबर पर वाट्सएप फीचर एक्टीवेट कर रखा था, उनसे ही उसने अपने मोबाइल में ही मैसेज किए हैं। अगर वह मैसेज अपने स्वजन को कर देता तो शायद वह बच जाता। उसने अपने मैसेज में दादा, दादी, मौसी व दोस्तों के लिए संदेश दिया है कि माता पिता का ख्याल रखना।
शनिवार की शाम को साढ़े सात बजे उसके खुदकुशी करने के बारे में जानकारी मिली। ऐसी संभावना है कि उसने शाम को खुदकुशी की है। हालांकि यह जांच का विषय है। इस अवसर पर एसएसपी जय प्रकाश सिंह भी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।