Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेड कांस्टेबल ने एटा ले जाकर की थी नर्स की हत्या, तीन महीने बाद पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

    Updated: Sun, 19 May 2024 03:50 PM (IST)

    Kanpur News जरौली से लापता नर्स की हत्या उसके प्रेमी हेड कांस्टेबल ने अपने साढ़ू के बेटे के साथ मिलकर की थी। पहले दोनों उसका अपहरण कर एटा ले गए सुनसान ...और पढ़ें

    Hero Image
    हेड कांस्टेबल नर्स का अपहरण कर ले गया था एटा,हत्या कर कुएं में फेंका था शव

    जागरण संवाददाता, कानपुर। जरौली से लापता नर्स की हत्या उसके प्रेमी हेड कांस्टेबल ने अपने साढ़ू के बेटे के साथ मिलकर की थी। पहले दोनों उसका अपहरण कर एटा ले गए, सुनसान जगह पर खेत के पास अंगौछे से गला कसा, फिर शव सूखे कुएं में फेंक दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्विलांस की मदद से पुलिस तीन माह बाद हत्यारोपितों तक पहुंची। हत्यारोपित प्रेमी शादीशुदा है। पुलिस ने हेड कांस्टेबल समेत दोनों हत्यारोपितों को शनिवार को जेल भेज दिया।

    डीसीपी दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने प्रेसवार्ता ने बताया कि मूलरूप से फतेहपुर के चांदपुर फसेहड़ गांव निवासी बाबू प्रसाद तिवारी, पत्नी संगीता, 24 वर्षीय बेटी शालिनी, बेटे अमित के साथ 10 साल से जरौली में रह रहे हैं। उनकी बेटी शालिनी बर्रा के निजी अस्पताल में नर्स थी।

    तीन मार्च को शालिनी की मां ने आठ फरवरी से बेटी के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस टीम उसकी तलाश में लगी थी, पर नंबर बंद होने से कोई सुराग नहीं मिला। सात मई को जब संगीता ने बेटी को उनके गांव के रिश्तेदार रामेंद्र पर बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया तो सर्विलांस टीम ने फिर डेढ़ साल की सीडीआर (काल डिटेल रिकार्ड) निकलवाई।

    इसमें सामने आया कि बर्रा थाने में तैनात रहे हेड कांस्टेबल मूलरूप से एटा के अलीगंज जैथरा गांधी नगर निवासी व वर्तमान में गुजैनी ओ ब्लाक तात्याटोपे नगर में रहने वाले मनोज कुमार और उसके साढ़ू के बेटे सचेंडी भीमसेन के रामसिंह का पुरवा निवासी राहुल कुमार के नंबर पर शालिनी की सबसे अधिक बार बात हुई।

    मनोज और शालिनी के नंबर की लोकेशन आठ फरवरी को एटा के जैथरा की भी निकली। टीम ने एटा के जैथरा पुलिस से फोन पर संपर्क किया तो पता चला कि 18 फरवरी को जैथरा थाना क्षेत्र के समोगर रोड स्थित जखा के पास एक सूखे कुएं में अज्ञात युवती का शव मिला था। काफी दिनों तक शिनाख्त न होने पर शव का अंतिम संस्कार भी पुलिस ने करा दिया था।

    एटा के जैथरा थाने में भी अज्ञात में शव मिलने का मुकदमा दर्ज हुआ था। सर्विलांस टीम और बर्रा थाना पुलिस शुक्रवार को शालिनी के भाई अमित और मां संगीता को लेकर एटा पहुंची और फोटो व घटनास्थल दिखवाया। गले में पड़े लाकेट व कपड़ों से अमित ने बहन शालिनी के रूप में पहचान की। इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से राहुल फिर मनोज को गिरफ्तार कर लिया।

    पुलिस ने जिस बोलेरो से शालिनी को ले गए थे और गला कसने वाले अंगौछे को भी बरामद किया। वहीं, मृतका की मां ने पुलिस पर तीसरे आरोपित रामेंद्र पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा पहले बर्रा थाने फिर डीसीपी कार्यालय में हंगामा किया।

    इस तरह से लगे थे हाथ

    पुलिस ने बताया कि मनोज एक नया फोन जो उसे गिरा मिला था, उस पर नया सिम लगाकर नवंबर से शालिनी से बात कर रहा था और जिस दिन वह शालिनी को लेकर एटा गया पत्नी का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गया था, जिससे वह फोन न कर सके। पुलिस जांच में पीडीआर के जरिये बिना फोन रिसीव हुए भी इंटरनेट से पूरी लोकेशन मिली। वहीं, हत्या के बाद जब शालिनी का फोन अयोध्या ले जाने के लिए भेजा तो राहुल ने गलती से अपना फोन भी चालू कर लिया। सर्विलांस में दोनों के नंबर एक साथ चालू और एक साथ लोकेशन मिली थी। राहुल को पकड़ने पर उसने राजफाश किया, फिर मनोज को गिरफ्तार किया गया।

    शादी का दबाव बनाने पर मार दिया

    पुलिस को मनोज ने बताया कि तीन साल पहले वह बर्रा थाने में तैनात था। एक हादसे के दौरान शालिनी की मुलाकात उससे हुई थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था। वह शादीशुदा था, शालिनी यह जानने के बाद भी शादी का दबाव बना रही थी। विरोध पर बर्बाद करने की धमकी देने लगी। तभी राहुल के साथ मिलकर उसे हमेशा के लिए रास्ते से हटा दिया।

    अयोध्या में शालिनी का फोन भेजकर चालू कराया, फिर नाले में फिंकवाया

    डीसीपी ने बताया कि मनोज पुलिस विभाग में है, इसलिए वह काफी जानकारी रखता है। उसने हत्या के बाद राहुल को शालिनी का मोबाइल व सिम अलग-अलग दिया और अयोध्या पहुंचकर उसे चालू करने और कुछ देर बाद उसे बंदकर नाले में फेंकने को कहा। राहुल ने ऐसा ही किया। पुलिस को वह गुमराह करना चाहता था।

    डीसीपी कार्यालय में बहन के हत्यारों को देख मारपीट करने लगा भाई

    डीसीपी कार्यालय में प्रेसवार्ता के बाद कोर्ट ले जाने के लिए हत्यारोपितों को पुलिस जीप में बैठा ही रही थी। तभी शालिनी का भाई अमित जीप में घुसकर दोनों से मारपीट करने लगा। पुलिस ने उसे अलग किया और आरोपितों को ले गई।