Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैतिकता, सदाचार और अनुशासन से सफलता की राह पर बढ़े छात्र'

    छात्रों के लिए सफलता की कुंजी है नैतिकता सदाचार और अनुशासन को अपनाना। कानपुर के ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतिभा अलंकरण समारोह में 57 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक मनोज कुमार द्विवेदी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की रुचि का अपना क्षेत्र होता है और हमारे क्रियाकलापों में वैज्ञानिक एवं नवीन दृष्टिबोध होना चाहिए।

    By vivek mishra Edited By: Mahendra Misra Updated: Tue, 13 Aug 2024 03:25 PM (IST)
    Hero Image
    नैतिकता, सदाचार और अनुशासन से सफलता की राह पर बढ़े छात्र'

    कानपुर : ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज, जवाहर नगर में सोमवार को प्रतिभा अलंकरण व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक मनोज कुमार द्विवेदी ने 57 प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की रुचि का अपना क्षेत्र होता है। हमारे क्रियाकलापों में वैज्ञानिक एवं नवीन दृष्टिबोध होना चाहिए। नैतिकता, सदाचार एवं अनुशासन सफल जीवन के लिए आवश्यक है। यहां ओंकारेश्वर ग्रुप के संरक्षक डा. अंगद सिंह, प्रबंध निदेशक डा. पूजा अवस्थी, डा. गिरीश मिश्रा, हेमराज सिंह गौर, भूपति तिवारी, डा. रामप्रकाश अवस्थी सहित प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें