आजाद चौराहा पर बनेगी एलीवेटेड रोड, नहीं लगेगा जाम
अब लोगों को नहीं जूझना पड़ेगा भीषण जाम से।

जागरण संवाददाता, कानपुर: गंगा बैराज के रास्ते लखनऊ जाने वालों को कानपुर - लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के लिए आजाद मार्ग चौराहा पर जाम से न जूझना पड़े इसके लिए मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने कवायद शुरू की है। उन्होंने बदरका मोड़ से जाजमऊ तक निरीक्षण किया। एचएआइ के परियोजना निदेशक से कहा कि प्रस्तावित एक्सप्रेस वे से बैराज के रास्ते आजाद मार्ग होकर लखनऊ जाने वालों के लिए तथा जाजमऊ की ओर जाने वाले यातायात को सुगमता नहीं मिल रही है। एक्सप्रेस वे से आजाद मार्ग पर उतरते समय एलीवेटेड रोड बनाई जाएगी, ताकि आजाद मार्ग का संपर्क इस नए एक्सप्रेस वे से हो जाए और जाजमऊ तथा लालगंज की ओर जाने वाला यातायात बाधा रहित हो जाए।
कानपुर- लखनऊ एक्सप्रेस वे छह लेन का होगा। 63 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस वे बनेगा। अमौसी एयरपोर्ट के पास से 11 किलोमीटर लंबा एलीवेटेड रूट होगा । करीब सात किमी हिस्से की ग्रैंडिग की जाएगी और शेष 43 किलोमीटर ग्रीन फील्ड होगा। एक्सप्रेस- वे में मोहान व मोहन लालगंज वाले मोड़ पर दो रैंप भी दिए जाएंगे। कानपुर में यह बदरका मोड़ से जाजमऊ की तरफ लगभग 1.5 किलोमीटर तक आएगा। मंडलायुक्त ने कहा कि वर्तमान में कानपुर से लखनऊ की ओर जाने वाला अधिकतम यातायात गंगा बैराज के रास्ते आजाद मार्ग होकर जाता है। अत: इस एक्सप्रेस वे के निर्माण से कानपुर से लखनऊ की ओर जाने और आने में मात्र 45 मिनट का समय लगेगा जो यहां की औद्योगिक इकाइयों के लिए वरदान होगा। जाम से निजात और लखनऊ तक तीव्रगामी कनेक्टिविटी हो सके और कानपुर के उद्योगों को और अधिक बल मिले इसके लिए उच्च स्तरीय संयुक्त विकास समिति द्वारा प्रस्तावित किये गए कानपुर - लखनऊ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण मार्च तक शुरू होना है। उन्होंने परियोजना निदेशक से कहा कि जरूरी प्रक्रिया पूरी कर लें और आजाद मार्ग के कुछ हिस्से को एलीवेटेड बनाकर जोड़ा जाए ताकि वहां जाम न लगे। निरीक्षण के बाद उन्होंने गंगा बैराज मीटिग हॉल में बैठक की। कहा कि एनएचएआइ इस एक्सप्रेस वे के लिए जो सुझाव दिए गए हैं उस पर अमल करने के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी करे। इस संबंध में वह भी उच्चाधिकारियों से बात करेंगे। इस अवसर पर एनएचएआइ के परियोजना निदेशक एनएन गिरी, सेतु निगम के महाप्रबंधक महाप्रबंधक राकेश सिंह, कंसलटेंट फर्म के टीम लीडर संदीप गौतम उपस्थित रहे।
--------------
मंधना के पास फ्लाईओवर बनाकर जोड़ा जाए बैराज मार्ग
उच्च स्तरीय समग्र विकास समिति नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि अलीगढ़ से कानपुर आ रहे राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इस पर भविष्य में यातायात बढ़ेगा। ऐसे में मंधना के पास फ्लाईओवर बनाकर उसे बैराज मार्ग से जोड़ दिया जाए तो चौबेपुर, कानपुर देहात की ओर से आने वाले लोग आसानी से लखनऊ की ओर आ जा सकेंगे। मंडलायुक्त ने एनएचएआइ के संयुक्त सचिव को पत्र भेजने को कहा। --------------
63 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस वे बनेगा
4700 करोड़ रुपये से बनेगा एक्सप्रेस वे
525 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण किया जा रहा
700 करोड़ रुपये से भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।