Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: घरों में मीटर लगाने के विरोध में उतरे विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, ऊर्जामंत्री को दिया ज्ञापन

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2022 07:56 PM (IST)

    कानपुर में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 18 यूनियनों ने ऊर्जामंत्री को ज्ञापन दिया है। कर्मचारी व अधिकारी घरों में मीटर लगाए जाने ...और पढ़ें

    Hero Image
    कानपुर मे घरों में मीटर लागाने को लेकर बिजली कर्मचारियों और अधिकारियों ने विरोध शुरू कर दिया है।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। रियायती दरों में बिजली का लाभ ले रहे बिजली कर्मी घरों में मीटर लगाने के विरोध में उतर आए है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 18 यूनियनों ने ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन देकर रियायती दरों में मिल रही बिजली सुविधा को जारी रखने का अनुरोध किया है। इन यूनियनों में अभियंता व कर्मचारी दोनों शामिल हैं। हाल ही में ऊर्जा मंत्री ने सभी डिस्काम के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिए हैं कि बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास पर मीटर लगाए जाएं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊर्जा मंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि इलेक्ट्रिसिटी रिफार्म एक्ट 1999 व ट्रांसफर स्कीम 2000 के तहत बिजली कर्मियों को रियायती दरों पर बिजली की सुविधा मिल रही है। इसे वापस लेने की कोशिश एक्ट का उल्लंघन है। 25 जनवरी 2000 को मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री के साथ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति से हुए समझौते में भी यह लिखा है कि बिजली कर्मियों को  मिल रही सुविधाएं किसी भी स्थिति में कम नहीं होगी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रवक्ता विजय त्रिपाठी ने बताया कि ऊर्जा मंत्री से मांग की गई है कि बिजली कर्मियों को मिल रही रियायती बिजली की सुविधा में परिवर्तन न किया जाए।